डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिसे अपना कर कई तरह के संकट को दूर किया जा सकता है. कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी व्यक्ति को कामयाबी नहीं मिलती है, क्योंकि, उस समय उनका भाग्य उनका साथ नहीं दे (Jyotish Upay) रहा होता है. जिसकी वजह से लोगों के जीवन में आर्थिक तंगी बनी रहती है. ऐसा वास्तु दोष (Vastu Dosh) के कारण भी हो सकता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु उपायों (Vastu Upay) के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं.
इन उपायों को करने के लिए आपको एक नींबू (Nimbu Ke Upay) की जरूरत पड़ेगी. नींबू के इन उपायों को करने से आपका भाग्य चमक सकता है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में.
बिजनेस में बढ़ोतरी के लिए
अगर आपको कड़ी मेहनत करने के बाद भी व्यापार आदि में सफलता नहीं मिल रही है, तो हर शनिवार को ऑफिस या दुकान की चारों दीवारों को नींबू से स्पर्श करा कर इसके चार टुकड़े कर चौराहे पर चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और व्यक्ति का बिजनेस सही चलने लगेगा.
यह भी पढ़ें - Ratna Shastra: मन-मस्तिष्क में तालमेल के लिए धारण करें ये रत्न, मीन राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली है ये रत्न
किस्मत चमकाने के लिए करें ये उपाय
इसके अलावा अगर आपको हर मोड़ पर विफलताओं का सामना करना पड़ रहा है, तो आप अपनी किस्मत चमकाने के लिए एक नींबू लें और उसे अपने ऊपर सात बार वार कर नींबू को दो टुकड़ों में बांट लें और इसके बाद इन टुकड़ों को किसी सुनसान जगह पर दाएं हाथ का नींबू बाएं तरफ और बाएं हाथ का नींबू दाईं तरफ फेंक दें. इसके बाद फिर सीधा अपने घर आ जाएं. इस उपाय को करने से आपका सोया हुआ भाग्य जाग जाएगा.
बुरी नजर से बचने के लिए करें ये उपाय
अगर आपको किसी की बुरी नजर लग गई है, तो एक नींबू लें और उसे सिर से पांव तक सात बार उतार लें. इसके बाद इसे चार भागों में काटकर किसी चौराहे पर फेंक दें. इस उपाय को करने के बाद दोबारा पीछे मुड़कर न देखें.
यह भी पढ़ें - राशिनुसार घर में लाएं ये चीजें, अमीर बनने में नहीं आएगी कोई रूकावट
नौकरी में सफलता पाने के लिए
नौकरी में अगर आपको सफलता नहीं मिल रही है, तो इसके लिए सुबह के समय एक नींबू लेकर उसमें 4 लौंग फूल गाड़ दें और इसके बाद किसी भी हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद हनुमान मंत्र का जाप करें और हनुमान जी प्रार्थना करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस उपाय को करने से व्यक्ति नौकरी संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
नींबू के ये 4 अचूक उपाय नौकरी-व्यापार में दिलाएंगे अपार सफलता, कभी नहीं होगी धन की कमी