डीएनए हिंदीः सनातन धर्म में अमावस्या (Amavasya 2023) तिथि का स्नान दान के लिए बहुत ही अधिक महत्व होता है. हिंदू पंचांग के प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष के आखिरी दिन अमावस्या (Amavasya 2023) होती है. अब जून माह में आषाढ़ माह (Ashadha Amavasya 2023) की अमावस्या मनाई जाएगी. आषाढ़ माह की अमावस्या को आषाढ़ी अमावस्या (Ashadha Amavasya 2023) और हलहारिणी अमावस्या (Halharini Amavasya 2023) के नाम से भी जाना जाता है.
अमावस्या का दिन पितरों के तर्पण के लिए बहुत ही खास होता है. आषाढ़ माह की अमावस्या (Ashadha Amavasya 2023) तिथि को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है. तो चलिए जानते हैं कि आषाढ़ी अमावस्या 17 या 18 जून में से किस दिन (Ashadha Amavasya 2023 Date) मनाई जाएगी और इस दिन के मुहूर्त के बारे में भी जानते हैं.
आषाढ़ अमावस्या 2023 तिथि (Ashadha Amavasya 2023 Date)
आषाढ़ अमावस्या तिथि की शुरुआत 17 जून 2023 को सुबह 9ः13 से हो रही है. अमावस्या तिथि का समापन अगले दिन सुबह 18 जून को सुबह 10ः08 पर होगा. अमावस्या पर सूर्योदय से पूर्व स्नान किया जाता है ऐसे में अमावस्या 18 जून 2023 को मनाई जाएगी. अमावस्या के अगले दिन दर्श अमावस्या मनाई जाएगी.
आषाढ़ अमावस्या 2023 मुहूर्त (Ashadha Amavasya 2023 Muhurat)
आषाढ़ी अमावस्या पर स्नान दान का शुभ मुहूर्त सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4ः03 से सुबह 4ः43 तक होगा. पूजा का अभिजीत मुहूर्त इस दिन सुबह 11ः54 से दोपहर को 12ः50 तक होगा.
आषाढ़ अमावस्या का महत्व (Ashadha Amavasya 2023 Significance)
आषाढ़ माह की अमावस्या तिथि का पितरों का तर्पण करने, स्नान-दान करने और जप-तप के लिए महत्व होता है. इस दिन गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से सभी पाप कट जाते हैं. अमावस्या तिथि पर तांबे के लोटे से सूर्य को अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
17 या 18 जून किस दिन मनाई जाएगी आषाढ़ माह की अमावस्या, जानें सटीक तिथि और महत्व