सनातन धर्म में वर्णित देवताओं में गणेश को बहुत महत्व दिया गया है. गणेश जी को सभी देवी-देवताओं में सबसे अधिक पूजित माना जाता है. पंचांग के अनुसार, हिंदू माह फाल्गुन के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 3 मार्च, सोमवार को है. इस दिन विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूरे मन से पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है और कई बड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलती है. विनायक चतुर्थी के दिन गणेशजी की पूजा के दौरान गणेशजी और लक्ष्मीजी के कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना लाभकारी होता है. आइये इन मंत्रों के बारे में जानें.
 
विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 2 मार्च रविवार को रात्रि 9:01 बजे प्रारंभ हो रही है. अतः चतुर्थी तिथि सोमवार, 3 मार्च को शाम 6 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदय तिथि को ध्यान में रखते हुए फाल्गुन मास की विनायक चतुर्थी आज 3 मार्च, सोमवार को है.
 
इस मंत्र का जाप करने से गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ॐ श्री गण सौम्याय गणपतये वर वरदा सर्वजन मे वशमानाय स्वाहा.

लक्ष्मी-गणेश के मंत्र

श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरदे सर्वजनं में वशमानय स्वाहा 
ॐ महालक्ष्म्यै नमः 
ॐ गं गणपतये नमः 
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः 

गणेश शुभ-लाभ मंत्र -

ॐ श्रीम गम सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः 
  
इस मंत्र का जाप करें और कोई भी बाधा आपके रास्ते में नहीं आएगी 

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा' 

गणेश जी के मंत्र ये हैं: 

ॐ गं गणपतये नमः
ॐ गजाननाय नमः
ॐ गणाध्यक्षाय नमः
ॐ विघ्नराजाय नमः
ॐ विनायकाय नमः
ॐ द्वैमातुराय नमः
ॐ द्विमुखाय नमः
ॐ प्रमुखाय नमः
ॐ सुमुखाय नमः
ॐ हीं श्रीं क्लीं गौं ग: 
ॐ श्रीन्महागणधिपतये नम:
ॐ विघ्नेश्वराय नम:

करियर में सफलता पाने के लिए 

गजाननं भूतगणादि सेवितं, कपित्थ जम्बूफलसार भक्षितम्.
उमासुतं शोक विनाशकारणं, नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम् 

गणेश गायत्री मंत्र
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्, महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.) 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Are your tasks not getting completed despite your efforts? Chant these powerful mantras of Ganpati on this Vinayaka Chaturdashi
Short Title
आपके कार्य पूरे नहीं हो रहे हैं? इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप करें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गणपति के शक्तिशाली मंत्र
Caption

गणपति के शक्तिशाली मंत्र

Date updated
Date published
Home Title

क्या आपके प्रयास के बावजूद भी आपके कार्य पूरे नहीं हो रहे हैं? इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप करें

Word Count
390
Author Type
Author