April Festival List 2024: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. अप्रैल में कई सारे व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024), रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव आदि त्योहार अप्रैल (April Vrat Tyohar 2024) में हैं. इस महीने में कई बड़े ग्रह गोचर (Grah Gochar 2024) भी होने वाले हैं. चलिए आपको अप्रैल में पड़ने वाले व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर के बारे में बताते हैं.
अप्रैल महीने के व्रत और त्योहार की लिस्ट
01 अप्रैल 2024, शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
02 अप्रैल 2024, शीतला अष्टमी (बासोड़ा)
05 अप्रैल 2024, पापमोचनी एकादशी
06 अप्रैल 2024, शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
07 अप्रैल 2024, मासिक शिवरात्रि
09 अप्रैल 2024, चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा
11 अप्रैल 2024, मत्स्य जयंती, गौरी पूजा, ईद उल फितर
12 अप्रैल 2024, लक्ष्मी पंचमी, विनायक चतुर्थी
14 अप्रैल 2024, यमुना छठ
16 अप्रैल 2024, मासिक दुर्गाष्टमी
लखनऊ के इस मंदिर में पुत्र मकरध्वज के साथ विराजे हैं हनुमान, पूजा करने से पूरी होती है हर इच्छा
17 अप्रैल 2024, रामनवमी
19 अप्रैल 2024, कामदा एकादशी
20 अप्रैल 2024, वामन द्वादशी
23 अप्रैल 2024, हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत
27 अप्रैल 2024, विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत
चैत्र नवरात्रि
9 अप्रैल – मां शैलपुत्री (प्रतिपदा तिथि)
10 अप्रैल –मां ब्रह्मचारिणी (द्वितीया तिथि)
11 अप्रैल – मां चंद्रघंटा (तृतीया तिथि)
12 अप्रैल – मां कुष्मांडा (चतुर्थी तिथि)
13 अप्रैल – मां स्कंदमाता (पंचमी तिथि)
14 अप्रैल – मां कात्यायनी (षष्ठी तिथि)
15 अप्रैल – मां कालरात्रि (सप्तमी तिथि)
16 अप्रैल – मां महागौरी (अष्टमी तिथि)
17 अप्रैल – मां सिद्धिदात्री (नवमी तिथि)
अप्रैल 2024 ग्रह गोचर
बुध वक्री - 2 अप्रैल 2024, मंगलवार
बुध गोचर- 9 अप्रैल 2024, मंगलवार
सूर्य गोचर- 13 अप्रैल 2024, शनिवार
मंगल गोचर- 23 अप्रैल 2024, मंगलवार
शुक्र गोचर- 25 अप्रैल 2024, गुरुवार
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
चैत्र नवरात्र से लेकर राम नवमी तक अप्रैल में हैं कई व्रत-त्योहार, यहां देखें तारीखों समेत पूरी लिस्ट