अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके लिए श्रद्धालुओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इसबीच श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा से जुड़ी एक और बड़ी खुशखबरी आ गई है. दरअसल अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए प्री रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार अमरनाथ की यात्रा 3 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक रहेगी. 38 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा की शुरुआत दक्षिण कश्मीर से होगी. यह 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित है. वहीं यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए देशभर के बैंकों की अधिकृत शाखाओं और हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने का काम जल्द शुरू होगा. हालांकि अभी ग्रुप और हेलीकॉप्टर से अमरनाथ की यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. अभी इन्हें और इंतजार करना पड़ेगा...

बाबा बर्फानी के लिए इस दिन से शुरू होंगे प्री रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा यानी बाबा बर्फानी की यात्रा इस साल पूरे 38 दिनों तक चलेगी. इसकी शुरुआत 3 जुलाई 2025 से होगी. वहीं प्री रजिस्ट्रेशन की तारीख 14 अप्रैल 2025 रखी गई है. अमरनाथ जानें की तैयारी कर रहे यात्री 14 अप्रैल से प्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं श्राइन बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अमरनाथ आने वाले श्रद्धालु 14 अप्रैल से प्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं. 

ग्रुप और हेलीकॉप्टर से जाने वालों को करना होगा इंतजार

अगर आप अमरनाथ यात्रा पर ग्रुप या फिर हेलीकॉप्टर से जाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. इन दोनों ही तरीकों से यात्रा करने के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किये जाएंगे. अमरनाथ यात्रा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि हेलीकाप्टर से अमरनाथ धाम तीर्थयात्रा की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है. यात्रा शुरू होने में अभी समय लगेगा. सभी की तारीख बारी बारी से जारी की जाएगी. इसके साथ ही आधार शिविरों में आवासीय सुविधा के इंतजाम भी किये जा रहे हैं. 

इस दिन से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा

हर साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत अलग अलग तारीख और तिथियों में होती है. बाबा बर्फानी के दर्शन पाने के लिए लोग साल भर यात्रा शुरू होने का इंतजार करते हैं. यह अवसर साल में सिर्फ कुछ दिन और महीने के लिए मिलता है. इस बार बाबा बर्फानी के दर्शन 38 दिनों तक किए जा सकेंगे. इस बार यात्रा 3 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 यानी रक्षाबंधन तक चलेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
amarnath yatra pre registration date amarnath yatra 2025 registration date starts from 14 april know registration and helicopter booking fees waiting time and routes
Short Title
अमरनाथ जाने के लिए इस दिन से करा सकेंगे प्री रजिस्ट्रेशन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amarnath Yatra Pre-Registration Date 2025
Date updated
Date published
Home Title

अमरनाथ यात्रा की प्री रजिस्ट्रेशन इस दिन से होगी शुरू, ग्रुप और हेलीकॉप्टर वालों को करना पड़ेगा इंतजार

Word Count
448
Author Type
Author