Amarnath Yatra 2025 Date and Schedule:बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा 2025 की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. इस साल की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी. इस बार सरकार और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का खास ख्याल रखा है, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो. आइए यहां जानते हैं अमरनाथ यात्रा से जुड़ी कुछ बड़ी बातें.
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
पिछले साल की तरह, इस साल भी अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी. पिछले साल पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल से शुरू हुआ था और इस साल भी इसी तरह की प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा भगवान शिव के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रा है. यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में हिमालय की पहाड़ियों में स्थित अमरनाथ गुफा तक की जाती है, जहां बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन होते हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा पर जाते हैं.
यह भी पढ़ें:होली के दिन करेंगे ये उपाय तो दूर हो जाएंगे सभी ग्रह दोष, घर में मां लक्ष्मी के साथ आएगी सुख समृद्धि
अमरनाथ गुफा तक मिलेगी रोपवे की सुविधा
केंद्र सरकार ने बालटाल से पवित्र अमरनाथ गुफा तक रोपवे बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना देशभर में 18 धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर रोपवे बनाने के कार्यक्रम का हिस्सा है. अभी श्रद्धालु भगवान शिव के पवित्र बर्फ के शिवलिंग के दर्शन के लिए 38 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग या 13 किलोमीटर लंबे कठिन बालटाल मार्ग से पैदल यात्रा करते हैं, लेकिन रोपवे के निर्माण के बाद अमरनाथ यात्रा आसान हो जाएगी और इसमें समय भी कम लगेगा. यह रोपवे यात्रा को और अधिक सुलभ बनाएगा, खासकर बुजुर्गों और विकलांगों के लिए. अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित रोपवे 11.6 किलोमीटर लंबा होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amarnath Yatra 2025
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब से शुरू हो रही पवित्र यात्रा