Amalaki Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए बहुत ही खास होता है. आज 20 मार्च को आमलकी एकादशी है. इसे रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2024) और आंवला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. आज फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष एकादशी है. आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की और कुछ उपाय करना अच्छा होता है. जीवन में खुशियों में के लिए आपको इन उपायों (Amalaki Ekadashi Upay) को करना चाहिए.

आमलकी एकादशी उपाय
- जीवन में सुख-शांति के लिए आंवला एकादशी के दिन आंवला पेड़ की पूजा करें. सुबह उठकर स्नान आदि करें और आंवले के पेड़ की जड़ में दूध चढ़ाएं. पेड़ पर फूल, अक्षत और रोली भी चढ़ाएं. पेड़ की सात बार परिक्रमा लगाएं.

- आज आमलकी एकादशी के दिन आंवले का पेड़ लगाएं. यह शुभ होता है. आंवले के पेड़ में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. आंवले की जड़ में जल अर्पित करने से धन में बढ़ोतरी होती है.- एक आंवले को पानी में रखकर रखें और फिर इस पानी को पूरे घर में छिड़क दें. घर में पानी छिड़कते समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें. यह उपाय करने से घर में सुख-शांति आती है और गृह क्लेश दूर होता है.


रंगभरी एकादशी का भगवान विष्णु के साथ शिव और मां पार्वती से है संबंध, जानें पूजा से लेकर महत्व


- आमलकी एकादशी का व्रत करें और भगवान विष्णु को आंवले का भोग लगाएं. ऐसा करना शुभ माना जाता है. इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. नौकरी प्राप्ति के लिए इस उपाय को करना चाहिए.

- संतान प्राप्ति के लिए भी आमलकी एकादशी के दिन पूजा और व्रत करना चाहिए. इसके लिए व्रत रखें और भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. संतान प्राप्ति के लिए यह उपाय कर सकते हैं.

- आमलकी एकादशी पर पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप करना चाहिए. मंत्र जाप करने से शुभ फल शीघ्र ही मिलता है.
ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
amalaki ekadashi 2024 astrological remedy for happy married life amla ekadashi ke upay for money and happiness
Short Title
Amalaki Ekadashi के दिन करें आंवले से जुड़े ये उपाय, गृह क्लेश होगी दूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amalaki Ekadashi 2024
Caption

Amalaki Ekadashi 2024

Date updated
Date published
Home Title

Amalaki Ekadashi के दिन करें आंवले से जुड़े ये उपाय, संतान प्राप्ति में बाधा और गृह क्लेश होगी दूर

Word Count
428
Author Type
Author