Vrindavan Akshaya Tritiya 2024: वृंदावन में अक्षय तृतीया की तैयारी शुरू हो गई है. इसकी वजह अक्षय तृतीया पर श्री बांके बिहारी के चरणों का दर्शन होना है. साल में यही एक दिन है, जिस पर श्रीकृष्ण के चरणों के दर्शन होते हैं. इसके लिए मंदिर में महीनों पहले तैयारी शुरू हो जाती है. इस अवसर पर श्रीबांकेबिहारी (Banke Bihari Charan Darshan) को शीतलता प्रदान करने के लिए लगभग 100 किलो चंदन से सेवा की जाएगी. इसका बड़ा महत्व है. यहां भगवान के चरण दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है, जिसकी व्यवस्था से लेकर सुरक्षा को देखते हुए मंदिर समीति से लेकर शासन प्रशासन जुट गया है.
इस दिन होगी अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत
इस बार अक्षय तृतीया 10 मई 2024 दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी. इस तिथि की शुरुआत सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी और अगले दिन 11 मई सुबह 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगी. वहीं अक्षय तृतीया की शुभ मुहूर्त 10 मई को सुबह 5 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. माना जाता है कि इस दौरान किये गये. सभी कार्यों में व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है. सुख समृद्धि और धन में वृद्धि होती है.
श्रीबांके बिहारी के चरणों में होगी 100 किलो चंदन की सेवा
अक्षय तृतीया ही एक ऐसा समय है, जिसमें बांके बिहारी के चरणों के दर्शन प्राप्त होते हैं. बाकी पूरे साल श्रीकृष्ण के चरण फूलों ढके रहते हैं. अक्षय तृतीया पर श्री कृष्ण के चरणों पर चंदन से लेप किया जाता है. इस बार 100 किलो चंदन की सेवा की जाएगी. वहीं इस दौरान वृंदावन के अन्य मंदिरों में सर्वांग चंदन दर्शन होंगे. वहीं बांके बिहारी मंदिर में दक्षिण भारत से लाए गए मलयागिरि चंदन की घिसाई का कार्य शुरू हो गया है.
गर्मी में भी ठंडक पहुंचाने के लिए होता है लेप
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर बांके बिहारी को गर्मी से बचाने और ठंडक पहुंचाने के लिए चंदन का लेप किया जाता है. इसके लिए अभी से वृंदावन में बांके बिहारी की सेवा में जुटे 125 गोस्वामी परिवार घरों और मंदिरों में पत्थरों की सिला पर चंदन घिस रहे हैं. इस चंदन का लेप अक्षय तृतीया के दिन किया बांके बिहारी को किया जाएगा. इस दिन हपले सुबह के समय चरण दर्शन और शाम के समय सर्वांग दर्शन कराये जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज अक्षय तृतीया पर होंगे बांके बिहारी के चरणों के दर्शन, साल भर में एक बार मिलता है ऐसा सौभाग्य