डीएनए हिंदी: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) कहलाती है. इस साल यह 3 मई को मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर उनसे खुशहाल जीवन का वरदान मांगा जाता है. यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार करीब 50 साल बाद मंगल रोहिणी नक्षत्र का शोभन योग बन रहा है. साथ ही करीब 30 साल बाद इस योग में अक्षय तृतीया मनाई जा रही है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त क्या है. साथ ही जानेंगे इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में-

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया तिथि आरंभ- 3 मई, 2022 सुबह 5:18 मिनट पर
अक्षय तृतीया तिथि समाप्त- 4 मई, 2022 सुबह 7:32 मिनट तक
रोहिणी नक्षत्र - 3 मई, 2022 सुबह 12:34 मिनट से शुरू होकर 4 मई, 2022 सुबह 3:18 मिनट तक 

ये भी पढ़ें- Tuesday Spl: मंगलवार के दिन करें ये अचूक उपाय, बदकिस्मती को भी सौभाग्य में बदल देंगे मारुतिनंदन

अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया के दिन को अबूझ मुहूर्त के रूप में माना जाता है. इस दिन विवाह के साथ-साथ वस्त्र, वाहन, मकान, प्रॉपर्टी, सोने-चांदी के आभूषण, आदि खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन धार्मिक कार्यों के साथ-साथ दान पुण्य करना फलदायी होता है. ऐसा करने से धन धान्य में बढ़ोतरी होती है.

ये भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में बार-बार नजर आता है सांप? यहां जान लें मतलब

अन्य महत्त्वपूर्ण बातें- 

  • अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. कहते हैं भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार थे. ऐसे में इस दिन परशुराम जी का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है.
  • अक्षय तृतीया से जुड़ी एक मान्यता यह भी है कि इसी दिन माता गंगा धरती पर उतरी थीं.
  • इसके अलावा पितरों से संबंधित कोई भी कार्य करने के लिए अक्षय तृतीया से अच्छा दिन नहीं हो सकता है. कहा जाता है कि इस दिन पिंड दान करने से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.
  • एक अन्य मान्यता के अनुसार, अक्षय तृतीया वाले दिन ही वेदव्यास और गणेश जी ने महाभारत ग्रंथ के लेखन का कार्य शुरू किया था.

ये भी पढ़ें- Shani Gochar 2022: 4 दिन बाद बदलने वाली है देश की हालत, इन राशि वालों होगी बल्‍ले-बल्‍ले!

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: किचन से लेकर बाथरूम तक इन नियमों का ख्याल रखना बेहद जरूरी, गलतियां कर सकती हैं भारी नुकसान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Akshaya Tritiya 2022 Date shubh muhurat Significance and History
Short Title
कब है अक्षय तृतीया? शुभ मुहूर्त से लेकर महत्व तक यहां जानें सब कुछ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अक्षय तृतीया 2022
Date updated
Date published
Home Title

Akshaya Tritiya 2022: कब है अक्षय तृतीया? शुभ मुहूर्त से लेकर महत्व तक यहां जानें सब कुछ