Adopting Dog Astro: आजकल कुत्ता पालना आम हो गया है. कुछ लोग कुत्ते को अपने बच्चे की तरह रखते हैं. ज्योतिषीय तरीके से देखें तो कुत्ते का संबंध केतु ग्रह से होता है. वहीं अगर ज्योतिष की मानें तो कुंडली में केतु की स्थिति तय करती है कि आपको कुत्ता पालना चाहिए या नहीं, वहीं कुछ लोग कुत्ते की सेवा से शनिदेव को प्रसन्न कर अपने पर चल रही ग्रह और दोष को शांत कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि घर में कुत्ता पालने से कुछ लोगों की कुंडली में बनने वाले राहू केतु के अशुभ योगों को टाला जा सकता है. इसी कड़ी में जानते हैं कि किन लोगों को ज्योतिषी के अनुसार कुत्ता पालना चाहिए और किनकों इसे पालने के अशुभ परिणाम देखने पड़ सकते हैं...

ये लोग पाल सकते हैं कुत्ता

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुत्ते का संबंध केतु ग्रह से होता है. कुत्ते को भैरव बाबा की सवारी माना जाता है. जिन लोगों की कुंडली में केतु की स्थिति सकारात्मक होती है. साथ ही केतु अपने अपने मित्र गृह के साथ बैठा हो. ऐसे लोगों को कुत्ता पालना चाहिए. इससे केतु ग्रह का सकारात्मक परिणाम जातक को प्राप्त होता है. इनके कोई काम नहीं रुकते हैं. वहीं रुके काम बनने लगते हैं. 

इन लोगों को कुत्ता पालने से करना चाहिए परहेज 

वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में केतु ग्रह लग्न भाव में स्थित हो या फिर केतु ग्रह अशुभ व​ कमजोर स्थिति में मौजूद है तो ऐसे लोागें को कुत्ता नहीं पालना चाहिए. ऐसी स्थिति में कुत्ता पालने पर घर में परेशानियां आ सकती है. किसी न किसी वजह से कामों में रुकावट और बाधाएं बनी रहेगी. घर में सुख समृद्धि की कमी और आर्थिक तंगी बढ़ सकती है. कलह क्लेश भी घर में बढ़ने की संभावना बनी रहती है. 

कुत्ता पालने या रोटी देने के उपाय और मान्यताएं

जिन भी लोगों की कुंडली में राहु केतु के योग बनते हैं. उन्हें कुत्ता पालना चाहिए. इससे अशुभ योग का नाश होता है. इसके साथ ही कुत्ते को रोटी खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. शनि दोषों से मुक्ति मिलती है. घर की बनी पहली रोटी गाय को देने और कुत्ते को आखिरी रोटी देने से शांति रहती है. वहीं ग्रहों दोषों से छुटकारा मिलता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Adopting Dog Astro know dogs connection with astrology and planets ketu planet kundli position effects
Short Title
इस ग्रह से होता है कुत्ते का संबंध
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adopting Dog Astro
Date updated
Date published
Home Title

इस ग्रह से होता है कुत्ते का संबंध, जानें किन लोगों को कुत्ता पालने पर होता है लाभ और किन्हें हो सकती है हानि

Word Count
424
Author Type
Author