डीएनए हिंदी : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों और नक्षत्रों में शनि की प्रमुख भूमिका रहती है. इसकी चाल का बदलना कई तरह से आम लोगों की ज़िन्दगी को प्रभावित करता है. आगामी 29 अप्रैल से शनि की चाल (Saturn Transit) बदल रही है. जानिए आपके जीवन पर इससे क्या प्रभाव पड़ सकता है.
शनि का अपनी प्रिय राशि कुंभ में होगा आगमन
शनि के इस ट्रांजिट(Saturn Transit) को अच्छा माना जा रहा है. समझा जा रहा है कि इससे देश -दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. शनि वर्तमान में अपनी स्वराशि मकर में गोचर कर रहे हैं. इस ग्रह को अपनी राशि बदलने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है. 29 अप्रैल से ये कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे. इस राशि में शनि के प्रवेश करते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी तो कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी. वहीं मिथुन और तुला जातकों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी तो धनु वालों को शनि साढ़े साती से. शनि की चाल बदलने के साथ ही देश दुनिया पर इसका सकारात्मक प्रभाव दिखेगा. संघर्षरत देशों के बीच तनाव कम होंगे. रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे जंग को रोकने पर विश्व समुदाय पहल करना शुरू करेगा.
Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022 : जानिए क्या है Prakash Parv पर सुबह प्रभात फेरी निकालने वाले Panj Pyare का इतिहास
शनि की चाल बदलने पर गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए -
आचार्य विक्रमादित्य के अनुसार शनि की चाल(Saturn Transit) बदलने पर गुप्त मनोकामना पूर्ती के लिए यह उपाय करना चाहिए. एक मिट्टी के बर्तन में दो तरह के अनाज, दो तरह के फूल, दो तरह के फल रखकर उसमें एक सिक्का डालकर लाल रंग के कपड़े से ढंक दे और आज सांयकाल एक मनोकामना का स्मरण करते हुए किसी सुनसान जगह पर रख दीजिए.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments