डीएनए हिंदीः जनवरी 2023 में प्रवेश करते ही चार राशियों के भाग्य में ऐसा पलटवार होगा कि वह खुशी से झूम उठेंगी. इन राशियों के जातकों के बुरे दिन खत्म हो जाएंगे. असल में इन चार राशियों पर से शनि की साढ़े-साती और ढय्या खत्म होगी और इनके शुभ दिन शुरू होंगे.
न्याय का देवता शनिदेव 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के कुंभ राशि में आने से कुछ राशियों के लिए विपरीत राजयोग का निर्माण होगा और इस विपरीत राजयोग से 4 राशियों को बंपर लाभ होगा.
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार बता रही है कि इन चारों ही राशियों को सबसे बड़ा उपहार नए साल में तरक्की और मान-सम्मान का मिलेगा. इन राशियों के शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलेगी. नई नौकरी और विवाह की राह में बने रोड़े भी दर होंगे. तो चलिए जानें कि क्या आपकी राशि इस लिस्ट में शुमार है.
साल 2023 में मेष, कर्क, तुला और मकर पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का गंभीर प्रभाव, जानें कब-कब लगेगा ग्रहण
कर्क राशि
कर्क राशि में शनिदेव अष्टम भाव के स्वामी हैं. 17 जनवरी को शनिदेव इसी भाव में गोचर करेंगे. शनि के अष्टम भाव में प्रवेश करने से विपरीत राजयोग का निर्माण होगा. इस राशि के लिए ये योग मान-सम्मान और तरक्की की राह खोलने वाला साबित होगा, विवाह या संतान के आगमन का साल होगा. इस दौरान कर्क राशि वालों को मान.सम्मान के साथ किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. अटके हुए धन की वापसी होने के आसार हैं. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि के छठवें भाव के स्वामी शनिदेव हैं और वे इसी भाव में गोचर करेंगे. जिससे विपरीत राजयोग का निर्माण होगा. शनि गोचर काल में आपको कोर्ट.कचहरी के मामलों से निजात मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों को सफलता मिलने के योग बनेंगे. बीमारी से छुटकारा मिलेगा. नौकरी पेशा करने वाले जातकों को पदोन्नति मिल सकती है.
4,13,22, और 31 को हुआ है जन्म तो जानिए कैसा होगा आने वाला साल, ये रहा मूलांक 4 का वार्षिक राशिफल
धनु राशि
शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही धनु राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी. शनि धनु राशि के तीसरे भाव के स्वामी हैं और इसी भाव में गोचर करेंगे. इस अवधि में आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. जोखिम भरे फैसले ले सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ आय में वृद्धि के योग बनेंगे.
मीन राशि
इस राशि के द्वादश भाव के स्वामी शनिदेव होंगे और इसी भाव में वह प्रवेश करेंगे. इससे विपरीत राजयोग का निर्माण होगा. इस राशि के जातकों के लिए शुभ दिन की शुरुआत होगी और यात्रा का योग बनेगा जो तरक्की की राह खोलेगा. पुरानी बीमारी मानसिक कष्ट से छुटकारा मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए सफलता का साल होगा. नए कार्य में सफलता हासिल होगी. धन लाभ के स्पष्ट योग बन रहे हैं.
Hanuman Mercy: इन चार राशियों पर बजरंगबली की रहती है हमेशा विशेष कृपा, आप भी तो नहीं इसमें शुमार
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Zodiac Prediction: नए साल से धनु, कर्क राशियों वालों के सितारे चमकेंगे, जानें 2023 में क्या होगा हासिल