ऐसा माना जाता है कि जो लोग सच्चे मन से सूर्य देव की पूजा (Surya Puja) कर रोज सूर्योदय पर अर्घ्य देते हैं उन्हें मान-सम्मान (Respect), नौकरी में प्रमोशन (Promotion in Job) और कई कार्यों में सफलता (Success) मिलती है. अगर आप रोज ऐसा न कर सकें तो कम से कम हर रविवार को सूर्य पूजा (Surya Puja on Sunday) के साथ तांबे के लोटे में लाल फूल डाल कर सूर्यदेव को जल जरूर दें.

सूर्य देव की कृपा पाने के लिए कुछ खास मंत्रों का जाप करना चाहिए. आज आपको सूर्य देव को प्रसन्न करने के 10 शक्तिशाली मंत्र के बारे में बता रहे हैं. साथ ही इन मंत्रों के जाप से आपको क्या लाभ मिलेगा ये भी जान लें.
 
सूर्य देव का चमत्कारी मंत्र-

1. ॐ ह्रां मित्राय नम:- इस मंत्र का जाप करने से कार्य करने की क्षमता बढ़ती है.

2. ॐ ह्रीं रविये नम:- यदि कोई व्यक्ति क्षय रोग से पीड़ित है तो उसे ठीक होने के लिए सूर्य देव को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

3. ॐ हूं सूर्याय नम:- अर्घ्य देते समय इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि में वृद्धि के साथ मानसिक शांति मिलती है.
 
4. ॐ ह्रां भंवे नम:- इस मंत्र के जाप से मूत्राशय संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
 
5. ॐ ह्रौं खगाय नम:- जो व्यक्ति अर्घ्य देते समय इन मंत्रों का जाप करता है उसके शरीर के साथ-साथ बुद्धि में भी एक अलग ऊर्जा आ जाती है.
 
6. ॐ ह्रीं: पूषाणे नम: - इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति का मन धार्मिक कार्यों में अधिक लगता है. इससे ताकत और कार्य क्षमता भी बढ़ती है.
 
7. ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः - माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक शक्ति बढ़ती है.
 
8. ॐ मरिचये नमः - इस मंत्र का जाप करने से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है.
 
9. ॐ आदित्याय नमः - धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस मंत्र का जाप करने वाले व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.
 
10. ॐ सवित्रे नमः - ज्योतिषियों के अनुसार इस मंत्र का जाप करने से सूर्यदेव की कृपा सदैव बनी रहेगी. साथ ही व्यक्ति का मान-सम्मान बढ़ता है.
 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
10 powerful mantras of Surya Dev chant on Sunday all problems remove get success surya puja benefits
Short Title
निरोगी काया और सफलता के लिए रविवार को सूर्य के इन 10 मंत्रों का करें जाप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Surya Puja on Sunday
Caption

Surya Puja on Sunday

Date updated
Date published
Home Title

निरोगी काया और सफलता के लिए रविवार को सूर्य के इन 10 शक्तिशाली मंत्रों का करें जाप

Word Count
409
Author Type
Author