कई बार घर में हर सुख सुविधा होने के बावजूद कलह, क्लेश और झगड़े रहने लगते हैं. यह घर की सुख शांति और समृद्धि को खत्म कर देते हैं. इसकी वजह से कई बार लोग घर छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं. संबंधों में दरार पड़ जाती है. अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो इन 5 उपायों को आजमा सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हर कोई घर में सुख शांति चाहता है, लेकिन कई बार इसमें बाधा आती है. घर में कलह और आपसी झगड़े बढ़ने लगते हैं. आइए जानते हैं ऐसे में वास्तु के वो उपाय, जिन्हें आजमाकर आप इन झगड़ों और कलह से मुक्ति पा सकते हैं.
Image
Caption
अगर घर में हर समय कलह और आपसी झगड़ा रहता है तो ईशानण कोण में गौतमबुद्ध की मूर्ति या पेंटिंग लगा दें. ऐसा करने से घर में शांति का वास होगा. साथ ही दक्षिण पश्चिम दिशा में लगी त्रिकोण आकार की कोई भी चीज या पेंटिंग को हटा दें. यह घर में पॉजिटिविटी लेकर आती है.
Image
Caption
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में क्लेश और झगड़ों से परेशान हैं तो हर महीने के एक सोमवार को चावल की खीर बनाकर भगवान को इसका भोग लगाएं. इससे घर में शांति आएगी. नेगेटिव एनर्जी जाने के साथ पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा.
Image
Caption
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हर तकरार और जलन को खत्म करने के लिए ईशाान कोण में गंगाजल रखें. सुबह प्रतिदिन स्नान के बाद गंगाजल घर में छिड़क दें. इससे परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है.
Image
Caption
अगर आपके वैवाहिक जीवन में कलह रहती है. पति पत्नी के बीच बनती नहीं है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम के अंदर एक कोने में सेंधा या खड़ा नमक रख दें. इसे हर महीने बदलते रहें. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सुख और शांति आती है.