शिवलिंग कई प्रकार के होते हैं और आपको ये अवश्य जानना चाहिए कि जिस मंशा से आप पूजा कर रहे हैं, उसके मुताबिक कौन सा शिवलिंग आपकी मनोकामना जल्दी पूरी करा सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
भगवान शिव की पूजा दो तरह से होती है. एक- मूर्तरूप में और दूसरी- शिवलिंग के रूप में। शिवलिंग की पूजा के न केवल नियम अलग होते हैं, बल्कि उनसे मिलने वाले पुण्यलाभों में भी अंतर होता है. शिवलिंग कई प्रकार की वस्तुओं और धातुओं से बने होते हैं. वैसे तो भगवान शिव की पूजा ही मनुष्य की हर मनोकामना को पूरी करती है, लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि शिवलिंग जिस चीज से बने होते हैं उसके अनुसार मनोकामना शीघ्र पूरी होती है.
Image
Caption
पारद यानी पारा या मर्करी से बना शिवलिंग पुराणों में सर्वोत्तम माना गया है. पारद शिवलिंग को घर या प्रतिष्ठान में रखने की अनुमति है और इस शिवलिंग की पूजा से सुख-शांति, सौभाग्य और बढ़ोतरी का आशीर्वाद मिलता है.
Image
Caption
सोने के शिवलिंग की पूजा से ऐश्वर्य और सुख के साथ बैकुंठ की प्राप्ति होती है.
Image
Caption
महिलाओं को खास तौर पर मोती के शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए. इससे उनका सुहाग और सौभाग्य दोनों ही दीर्घ जीवी होते हैं.
Image
Caption
जौ, गेहूं और चावल के आटे को समान भाग में मिलाकर शिवलिंग बना लें. इस अनाज से बने शिवलिंग की पूजा से सुख-समृद्धि और संतान की प्राप्ति के साथ ही रोग से भी बचाव होता है.
Image
Caption
बांस के अंकुर से बने शिवलिंग की पूजा उन लोगों को करनी चाहिए जिनकी संतान न हो.
Image
Caption
जीवन में हर प्रकार के सुख की प्राप्ति के लिए पीतल के शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए.
Image
Caption
तांबे के शिवलिंग की पूजा से लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है.
Image
Caption
आर्थिक संकट और पितृ कष्ट से मुक्ति के लिए चांदी के शिवलिंग की पूजा करें.
Short Title
अलग वस्तुओं से बने शिवलिंग की पूजा का जानें महत्व