वहीं बिहार में भी इसे लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में भागलपुर में नववर्ष आयोजन समिति की ओर से लाजपत पार्क मैदान में 5 लाख दीयों से श्री राम की मूर्ति का 8 हजार स्क्वायर फिट में चित्रांकन किया गया. इस ऐतिहासिक लम्हे का साक्षी बनने के लिए लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर था.
Slide Photos
Image
Caption
भागलपुर ने एक बार फिर से इतिहास रचा है. यहां लाजपत पार्क मैदान में 5 लाख 8 हजार दीयों से तैयार किए गए भगवान श्रीराम के 8000 फीट के स्वरूप ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय नववर्ष आयोजन समिति ने किया था.
Image
Caption
लगभग छह घंटे तक चले इस कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया तो मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद थे. इस दौरान लाजपत पार्क मैदान में 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Image
Caption
भव्य आयोजन को लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, भागलपुर के कलाकारों ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तस्वीर को दीयों से सजाकर आम जन की भावना को दर्शाया गया है. उनके चित्र को 5 लाख दीयों से सजाना कठिन काम था. हम सभी कलाकारों को हृदय से बधाई देते हैं.
Image
Caption
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इसे अद्भुत और अकल्पनीय बताया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, आज भागलपुर भी अयोध्या हो गया है. लगा रहा है मानो भगवान श्रीराम यहां उतर आए हैं. 5 लाख दीप से विश्व का रिकॉर्ड बन रहा है. मैं भगवान श्रीराम के इस भव्य आयोजन समिति के मुख्य सेक्रेटरी अर्जित शाश्वत चौबे और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं. ऐसा लग रहा है जैसे भगवान राम की जन्मभूमि और कर्मभूमि, अयोध्या और बक्सर में प्रवेश कर गया हूं.
Image
Caption
बता दें कि इस दौरान चेन्नई से वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन की टीम भी भागलपुर पहुंची थी. टीम ने स्पॉट को देखा फिर जज शरीफा के नेतृत्व में दो अन्य सदस्यों ने दीयों की गिनती की. इस दौरान डिजाइनिंग, कलरिंग, फिनिसिंग को परखा गया. शरीफा ने बताया कि पहली बार पूरी दुनिया में इतना बड़ा और दीयों से भगवान श्रीराम का स्वरूप तैयार किया गया. इसी आधार पर सर्टिफिकेट भी दिया गया है.
Short Title
Photos: भागलपुर में 5 लाख से अधिक दीयों से जगमगाए मर्यादा पुरुषोत्तम