ज्यादातर परिवारों में सास-बहू का रिश्ता ज्यादा नाजुक होता है. कभी-कभी दोनों सही होते हैं और कभी-कभी दोनों गलत होते हैं. ज्योतिषशास्त्र में मां-बहू के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
Slide Photos
Image
Caption
जिस घर में सास-बहू के रिश्ते अच्छे होते हैं वह घर हमेशा सुखी और समृद्ध रहता है. लेकिन जिनके घर में हमेशा झगड़े होते रहते हैं उन्हें शांति नहीं मिलती. इससे रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. ज्योतिषशास्त्र में मां-बहू के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
Image
Caption
अगर सास-बहू में हमेशा झगड़ा होता रहता है तो बहू को देवी दुर्गा को लाल चुनरी या साड़ी, चूड़ियां और फूल चढ़ाने चाहिए. ये चीजें अपनी सास को भी उपहार स्वरूप देनी चाहिए. इससे रिश्ते में दूरियां कम हो जाती हैं.
Image
Caption
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सास-बहू के रिश्ते को मजबूत करने के लिए सूर्योदय से पहले घर में झाड़ू-पोछा करें. घर में जमा कूड़ा-कचरा हटा दें. घर को हमेशा साफ-सुथरा रखें. बहु को जल में गुड़ डालकर उस जल को सूर्य देव को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से दोनों के बीच रिश्ता मजबूत होता है.
Image
Caption
अगर आप अपनी सास से रिश्ते बेहतर करना चाहती हैं तो मंगलवार के दिन सूजी का हलवा बनाकर मंदिर के बाहर बैठे लोगों को बांट दें और एक-दूसरे को भी खिलाएं. साथ ही सास गले में चांदी की चेन पहनें. लेकिन, किसी भी सफेद वस्तु का आदान-प्रदान न करें. इससे परिवार में सकारात्मक माहौल बना रहेगा.
Image
Caption
घर की बहू को प्रतिदिन पूजा के बाद माथे पर हल्दी या कुंकुम लगाना चाहिए. ऐसा करने से सास-बहू के बीच की अनबन दूर हो जाएगी. घर के सदस्यों पर राहु का प्रभाव कम हो जाएगा, जिससे घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)