प्रकाश पर्व के दिन अरदास, भजन, कीर्तन, प्रभात फेरी होती है. भारत ही नहीं दुनिया भर के गुरुद्वारों में इस मौके पर भव्य आयोजन होते हैं. गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानिए.
Slide Photos
Image
Caption
सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. इस बार गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व रविवार 09 जनवरी को मनाया जाएगा. यह गुरु गोबिंद सिंह जी का 355 वां प्रकाशपर्व है.
Image
Caption
यूं तो गुरुद्वारों में हर दिन ही लंगर की व्यवस्था होती है लेकिन प्रकाश पर्व के दिन इसकी अलग ही धूम रहती है. बड़ी संख्या में लोग लंगर छखने के लिए गुरुद्वारे आते हैं.
Image
Caption
प्रकाश पर्व के मौके पर हर साल पटना साहिब गुरुद्वारे में खास आयोजन होते हैं. गुरु गोबिंद साहिब का जन्म यहीं पर हुआ था. दुनिया भर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.
तस्वीर: बिहार सरकार की वेबसाइट से साभार
Image
Caption
प्रकाश पर्व के दिन अरदास, भजन, कीर्तन, प्रभात फेरी, विशेष लंगर आदि का आयोजन होता है. इस दिन श्रद्धालु गुरुद्वारे जाकर मत्था टेकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ मिलते-जुलते हैं और सेवा कार्य भी करते हैं.
Image
Caption
सिख धर्म में सेवा भाव का विशेष महत्व है. हर साल प्रकाश पर्व के मौके पर सिख संगठनों की ओर से कई सारे सेवा कैंप भी आयोजित किए जाते हैं. हालांकि, इस साल कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से गुरुद्वारों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.