डीएनए हिंदीः तंत्र शास्त्र में घोड़े (Ghode Ki Naal) की नाल को बहुत ही प्रभावशाली माना गया है. वहीं अगर नाल पुरानी और काले घोड़े के अगले दाहिने पांव की हो तो यह कई गुना अधिक प्रभावशाली माना जाता है. इसस घर में मौजूद नकारात्मक शक्ति, वास्तु दोष ( Vastu Dosh) दूर होता है. इतना ही नहीं ग्रहों को अनुकूल बनाने के लिए भी काले घोड़े की नाल (Ghode Ki Naal Ke Upay) का प्रयोग किया जाता है. क्योंकि, इसका संबंध शनि से होता है. ऐसे में घर में इसे लगाने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही धन और सामाजिक समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.
इससे न केवल जीवन में सुख-शांति आती है बल्कि सफलता प्राप्ति के लिए भी इसे विशेष (Ghode Ki Naal Ke Upay For Good Luck) कारगर माना गया है, तो चलिए जानते हैं काले घोड़े की नाल किन-किन चीजों के लिए फायदेमंद है.
Slide Photos
Image
Caption
अगर आपका दुकान या व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है या किसी ने दुकान पर तंत्र प्रयोग कर उसे बांध दिया है तो दुकान के मुख्य द्वार की चौखट पर घोड़े की नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें. ऐसा करने से आपकी दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगेगी और परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी.
Image
Caption
इसके लिए काले घोड़े की नाल से एक कील या छल्ला बनवा लें और शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भर कर ये छल्ला या कील उसमें डाल कर अपना मुख देखे और उसे पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. इस उपाय को करने से शनि दोष में कमी आएगी.
Image
Caption
अगर आप पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या का चल रही है तो शनिवार को काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी विधिपूर्वक दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें. इससे आपके बिगड़े काम बन जाएंगे और धन लाभ भी होगा.
Image
Caption
वहीं अगर घर में क्लेश रहता हो, आर्थिक उन्नति नहीं हो रही हो या फिर किसी ने तंत्र क्रिया की हो तो घर के मुख्य द्वार पर नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में नाल के प्रभाव से सबकुछ ठीक हो जाएगा.
Image
Caption
काले घोड़े की नाल एक काले कपड़े में लपेट कर अनाज में रखने से अनाज में वृद्धि होती है और तिजोरी में रख दें तो धन संबंधी लाभ होता है. इससे घर में समृद्धि बनी रहती है.
Image
Caption
इसके लिए अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लें और उसमें 8 गांठ लगा लें. इसके बाद इस धागे को तेल में डूबोकर काले घोड़े की नाल पर लपेट लें और शमी वृक्ष के नीचे मिट्टी में गाड़ दें. इससे आपको सभी प्रकार के दुख-तकलीफों से मुक्ति मिलेगी.