हर ग्रह का अधिपत्य किसी खास रत्न पर होता है. अगर ग्रह कमजोर या दुर्बल होते हैं तो रत्नों को पहन कर उसे मजबूती प्रदान की जाती है. ऐसे में अगर किसी खास ग्रह के कारण कोई रोग या बीमारी हो रही है तो उसे रत्नों को पहनकर सही भी किया जा सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
जीवन में सुख-संपत्ति, नौकरी या विवाह आदि के लिए अकधितर ही लोग कुछ न कुछ रत्न धारण करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ रोग भी रत्नों के धारण करने से दूर हो जाते हैं. तो चलिए आपको बताएं कि कौन सा रत्न किस बीमारी में पहनना लाभप्रद होता है.
Image
Caption
माणिक्य को सूर्य का रत्न माना गया है. इस रत्न को पहनने से दिल से संबंधित बीमारियां कंट्रोल होती हैं. हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल में इस रत्न को धारण करना चाहिए. साथ ही ये रत्न आंखों से जुड़ी समस्या भी माणिक्य फायदेमंद है. आंखों की ये रौशनी को भी बढ़ता है.
Image
Caption
पन्ना को बुध का रत्न मना गया है. पन्ना धारण करने से स्किन से लेकर दमा, खांसी, मिचली, अनिद्रा तथा टांसिल जैसी बीमारी में पहनना बहुत फायदेमंद होता है.
Image
Caption
चंद्रमा का रत्न मोती होता है और ये मानसिक रोगों को दूर करने वाला होता है. इसके अलावा मोती पहनना सांस संबंधी रोग और सर्दी-जुकाम में भी पहनना बहुत लाभकारी होता है.
Image
Caption
शुक्र का रत्न हीरा होता है कई जगह इसे सफ़ेद पुखराज भी बताते हैं. ये रत्न ब्लड की कमी, सेक्सजनित रोग, उदासी, सिर दर्द, माइग्रेन, मोतियाबिंद, हिस्टीरिया और टीबी जैसे रोग में पहनना फायदेमंद होता है.
Image
Caption
गोमेद राहु का रत्न है और ये पाचन से लेकर पेट से संबंधित रोगों से छुटकारा दिलाता है. ये रत्न बौद्धिक क्षमता बढ़ता है और सर्दी, कफ तथा पित्त के रोग को दूर रखता है.
Image
Caption
शनि का रत्न नीलम हड्डियों को मजबूत बनाता है. यह रत्न मिर्गी, ज्वर, गठिया, एवं बवासीर के रोग में भी फायदा पहुंचाता है.
Image
Caption
मूंगा को मंगल का रत्न माना गया है. मंगल की तरह ही ये रत्न ऊर्जा देने वाला होता है. किडनी से लेकर लिवर तक की बीमारी में इसे पहनना लाभकारी होता है.
Short Title
कई बीमारियों का इलाज हैं ये रत्न, जानें किस रोग में क्या पहनें