डीएनए हिंदी: Ganesh Chaturthi me kaise banaye Modak- गणेश चतुर्थी का त्योहार दरवाजे पर दस्तक देने को है. पर्व की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही हैं. बप्पा को भोग लगाने के लिए उनकी मनपसंद मिठाई भी तैयार हो रही है लेकिन जब तक उन्हें उनका मन पसंद मीठा भोग में न लगाए जाए तब तक यह त्योहार अधूरा सा है.
Slide Photos
Image
Caption
पारंपरिक मोदक जो महाराष्ट्र की जान है, मावा मोदक, उकड़िचे मोदक, केसरी मोदक,चॉकलेट मोदक, बेसन के मोदक, ड्राईफ्रूट्स के मोदक आदि.
Image
Caption
केसरी मोदक (Kesari Modak) को बनाने के लिए चावल का आटा, पानी, नमक, घी, घिसा नारियल, इलायची पाउडर, काजू, किशमिश,केसर और गुड़ लें.अब चावल के आटे में घी, नमक, केसर और गर्म पानी डालकर आटा गूंथ लें. इस आटे को 10 मिनट तक गीला कपड़ा ढककर रख दें.अब मोदक के लिए लोई बेलें और स्टफिंग (Modak Stuffing) भरकर मोदक का आकार देकर प्लेट में रखें. कुकर चढ़ाएं और उसमें एक इंच तक पानी भरें, स्टीमर रखें और केले के पत्ते बिछाकर मोदक रखकर 10 मिनट पका लें. परोसने के लिए तैयार हैं मोदक.
Image
Caption
बर्फी मोदक (Barfi Modak) को बनाना सबसे आसान है. पैन में घी गर्म करके काजू का पेस्ट डालें. अब खोया और दूध डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. अब इसमें चीनी, सूखे मेवे और केसर डालें. इस फिलिंग से मोदक को भरकर पका लें और थाली में निकालकर वर्क चढ़ा लें.
Image
Caption
चॉकलेट मोदक (Chocolate Modak) बनाने के लिए मिल्कमेड लेकर उसे हल्की आंच पर गर्म कर लें. इसके बाद इसमें नींबू का रस मिला लें. अब कोकोआ पाउडर मिलाकर इसे पकाएं और फिर आंच से उतार लें. इस पेस्ट के गाढ़ा होने पर इससे मोदक बनाएं और अपने पसंद की स्टफिंग भर लें.
Image
Caption
इस मोदक में ज्यादा से ज्यादा मावा डलता है, आटे या बेसन में सभी तरह के मावे, गोंद भी डाल सकते हैं. पहले आटा या बेसन सेंक ले और फिर भूना होने के बाद मावा मिलाएं. इसके बाद ठंडा होते ही बांध ले
Image
Caption
इस मोदक की स्टफिंग के लिए काजू, बादाम और अखरोट को बारीक काट लें और इसमें नारियल के टुकड़े या उसे घिस कर डाल दें. अब इन मेवों को हल्का भूनकर अलग रख दें. पैन में घी डालकर मेवे पकाएं और 5 मिनट बाद आंच से हटा लें. खजूर और किशमिश को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसी पैन में पका लें. अब सभी चीजें मिलाकर मोदक में भरें.