डीएनए हिंदी: गणेश उत्सव का पावन पर्व शुरू हो चुका है, हर साल की तरह इस बार भी देश के अलग-अलग हिस्सों में भगवान गणेश की प्रतिमा (Ganesh Chaturthi 2023) की स्थापना कर धूम धाम से यह उत्सव मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में गणेश उत्सव के दौरान अलग ही धूम रहती है. यहां गणेश उत्सव के दौरान लोगों को लालबाग के राजा (Lalbaugcha Raja 2023) के दर्शन का इंतजार रहता है. हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर लालबाग के राजा का अलग रूप देखने को मिलता है. ऐसे में आज हम आपको साल 2017 से लेकर 2023 तक लालबाग के राजा कितने बदल चुके हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं. इन तस्वीरों के माध्यम से आप 2017 से लेकर 2023 तक, महाराष्ट्र के फेमस गणपति दरबार लालबाग के राजा के सभी रूपों (Lalbaugcha Raja Pictures Over The Years) का दर्शन कर सकते हैं. आइए देखते हैं ये मनमोहक तस्वीरें...
Slide Photos
Image
Caption
साल 2017 में एक भव्य सिंहासन सजाकर उसपर लालबाग के राजा को बैठाया गया था. रंग बिरंगी पोशाकों में लाल बाग के राजा का ये स्वरूप देखकर भक्तों का मन खिल उठा था. लाल बाग के राजा का यह स्वरूप भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करता है.
Image
Caption
2018 में लालबाग के राजा का भव्य पंडाल सजाया गया था, लालबाग के राजा का यह स्वरूप 2018 का है. बता दें कि गणेश उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में भक्त लालबाग के राजा का दर्शन करने आते हैं.
Image
Caption
2019 में लालबाग के राजा का पंडाल चंद्रयान 2 के मिशन से प्रेरित था और पंडाल अंतरिक्ष की थीम पर सजाया गया था. प्रतिमा के पीछे अंतरिक्ष का दृश्य था और इसमें अंतरिक्ष यात्रियों, उपग्रहों को दिखाया गया था.
Image
Caption
साल 2020 में कोविड के चलते लालबाग के राजा की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई थी. बता दें कि पद्य पूजा समारोह के बाद मंडल में ही लालबाग के राजा की मूर्ति बनाई जाती है और मूर्ति बनाने में लगभग एक से दो महीने का समय लगता है.
Image
Caption
साल 2021 में लालबाग के राजा को शेषनाग पर विराजमान किया गया था. लालबाग के राजा का यह स्वरूप उनको भक्तों को खूब पसंद आए था.
Image
Caption
साल 2022 में लालबाग के राजा को सामान्य रूप दिखाया गया था और अपने भक्तों को सुंदर छवि में लालबाग के राजा भगवान गणपति ने दर्शन दिए थे.
Image
Caption
यह है लालबाग के राजा का इस साल का पंडाल, इस साल लालबाग के राजा का भव्य पंडाल सजाया गया है. ऐसे में दूर दूर से लोग भगवान गणपति का दर्शन करने आ रहे हैं. हर साल यहां गणेश उत्सव के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान का दर्शन करने आते हैं.