छठ एक महापर्व है. छठ पूजा का पर्व लगभग 4 दिनों तक चलता है. यह पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है.
Slide Photos
Image
Caption
छठ के महापर्व में भगवान सूर्य के साथ-साथ छठी मैया की भी पूजा की जाती है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि छठी मैया कौन हैं.
Image
Caption
माना जाता है कि छठी मैया सूर्य देव की बहन हैं और उन्हीं को प्रसन्न करने के लिए ये महत्वपूर्ण व्रत किया जाता है.
Image
Caption
ऐसा माना जाता है कि छठी माता की पूजा करने से साधक को आरोग्यता, वैभव और संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है.
Image
Caption
मर्कण्डेय पुराण में लिखा है कि जब ब्रह्मा जी ने पृथ्वी को साथ प्रकृति का भी निर्माण किया. देवी प्रकृति माता ने खुद को छह रूपों में विभाजित किया. जिसके छठे अंश को छठी मैया के रूप में जाना जाता है.
Image
Caption
इसको लेकर एक कथा मिलती है कि राजा प्रियंवद और पत्नी मालिनी की कोई संतान नहीं थी. इस बात से दुखी होकर दोनों संतान प्राप्ति की इच्छा लेकर ऋषि कश्यप के पास पहुंचे.
Image
Caption
तब ऋषि ने उन्हें संतान सुख पाने के लिए यज्ञ करने को कहा लेकिन उनका पुत्र मरा हुआ पैदा हुआ.
Image
Caption
राजा प्रियंवद ने पुत्र वियोग में प्राण त्यागने का फैसला लिया. तब छठी मौया प्रकट हुईं और उन्होंने राजा से कहा कि मैं सृष्टि की मूल प्रवृत्ति में छठे अंश से उत्पन्न हुईं हूं, इसलिए मैं षष्ठी कहलाऊंगी.
Image
Caption
उन्होंने राजा से कहा कि मेरी पूजा करो और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करो. राजा ने ऐसा ही किया और जल्द ही उन्हें पुत्र की प्राप्ति भी हुई.