30 मई दिन सोमवार, आज बाज़ार के खुलने का दिन है. कामकाजी हफ्ते की इस शुरुआत में नक्षत्रों की अहम् भूमिका रहेगी. आज के राशिफल के मुताबिक़ धनु और मकर को भिन्न कार्यों में विशेष सावधानी की ज़रूरत है वहीं मेष को बाज़ार को लेकर चौकन्ना रहना होगा. जानिए आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य से किस तरह राशियों का चक्र आज आपके दिन को प्रभावित करेगा.
Slide Photos
Image
Caption
मेष - साझेदारी में लंबे समय से आ रहा तनाव आज ख़त्म हो सकता है. बजट गड़बड़ाने चिंता रहेगी. मित्रों का सहयोग कार्यों को पूर्ण करेगा. खर्च की अधिकता रहेगी.
शुभ अंक - 5 शुभ रंग - हरा
उपाय - राम रक्षा स्रोत का पाठ करना शुभ रहेगा.
वृषभ - किसी बड़े कार्य की योजना बनेगी. अपनी आगामी रणनीति किसी को न बताए अन्यथा कार्याे में व्यवधान निश्चित है. संतान सुख की प्राप्ति से मन प्रसन्न होगा. नए संबंधो का लाभ मिलेगा.
शुभ अंक - 2 शुभ रंग - सफेद
उपाय – हनुमान जी को चोला अर्पित करें.
Image
Caption
मिथुन - यात्रा के योग बन रहे हैं. निवेश लाभ देंगे. संभल कर रहे अन्यथा प्रतिष्ठा को धक्का लग सकता है. अपनों से मेल जोल बढेगा. अवकाश का पूरा पूरा फायदा उठाएंगे.
शुभ अंक - 6 शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - गौशाला में हरी घास का दान करें.
कर्क - व्यापारिक परिस्थिति में सुधार होगा. लेकिन, जीवन साथी से मतभेद सम्भव है. पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी. कारोबार में लाभकारी अनुबंध होंगे.
शुभ अंक - 2 शुभ रंग - सफेद
उपाय - लाला कलावा धारण करें.
Image
Caption
सिंह
किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा. वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. शाम का वक्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं. निजी जिंदगी में बाहरी लोगों के दखल से परेशान रहेंगे. नौकरीपेशा लोग आज नई चुनौतियों का सामना करेंगे.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें
कन्या
आज आप बिना जरूरत खर्च करने से बचे. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक्त अपने शब्दों को गौर से चुनें. किसी मांगलिक समारोह में शामिल होंगे. नये लोगों से मुलाकात से नयी प्रेरणा मिलेगी. व्यापार के विस्तार के लिए धन संग्रह करेंगे.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला
उपाय- संतो की सेवा करें
Image
Caption
तुला
आज का दिन धन लाभ दिलाने वाला रहेगा. कार्य क्षेत्र पर किसी अनुभवी की सलाह से ही आर्थिक आयोजन करें सफलता कीसंभावनाए बढ़ेंगी. आज आप योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे, जिससे सफलता की संभावना भी शत प्रतिशत रहेगी. विरोधी आपकेआगे विफल रहेंगे.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- सफेद
उपाय- जरूरतमंद को वस्त्रों का दान करें
वृश्चिक
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा. काम काज को लेकर दिन के आरंभ से मन मे कोई गुप्त चिंता रहेगी. जिसका निराकरणमध्यान बाद ही सम्भव होगा. शारीरिक रूप से आज चुस्त अनुभव करेंगे. खरीददारी करने का मन बनेगा. सहकर्मियों के भरोसे ना रहें.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
उपाय- हनुमान जी को चोला अर्पित करें
Image
Caption
धनु - जो भी निर्णय ले सोच समझ कर ले. जल्दबाजी में नुक्सान हो सकता है. जो लोग यात्रा पर जाना चाहते हैं, वह यात्रा का लाभ ले सकते हैं. सोचे कार्याे के समय पर न होने से आत्मविश्वास में कमी आ सकती है.
शुभ अंक - 1 शुभ रंग - सुनहरा
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मकर - जो लोग कला से जुड़े हैं, वे ख्याति को प्राप्त करेंगे. कार्यस्थल पर अधिकारी वर्ग से वाक् युद्ध हो सकता है. संतान उन्नति से मन प्रसन्न होगा. वाहन क्रय करने पर विचार कर सकते हैं.
शुभ अंक - 6 शुभ रंग – पिंक
उपाय – गुड चने का भोग लगाये .
Image
Caption
कुंभ
आज व्यावसायिक कार्य बढ़ेंगे, पर लाभ आज नहीं है, खर्च की अत्यधिकता मन की बेचैनी बढ़ायेगी, खर्च पर नियंत्रण करने का प्रयास करें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - उड़द बहते पानी में प्रवाह कर दें. चीटियों को आटा डालें.
मीन
आज सहपाठियों के योग है, परिवार वाले आपसे खुश रहेंगे, सेहत का ध्यान जरूर रखें, खान-पान में सफाई का ध्यान रखें.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - मिट्टी के पात्र में श्रद्धानुसार शहद भरकर मंदिर में रखकर आ जाएं या वीराने में दबा दें.