31 जुलाई रविवार को कई राशियों का दिन अच्छा रहेगा. मसलन मेष के प्रति मित्र सहयोगी रुख़ में रहेंगे. तुला को आर्थिक लाभ होगा. चूंकि आज तीज है, सभी राशि की महिलाएं तीज के उपाय कर राशिचक्र को बेहतर बना सकती हैं. जानिए आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्यसे किस तरह आज का दिन खुलेगा, क्या रहेगी आज के भाग्यफल की खासियत?
Slide Photos
Image
Caption
मेष
दोस्तों का रुख सहयोगी रहेगा. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं. लोगों को दिया पुराना कर्ज वापस मिल सकता है. किसीआयोजन में आप केंद्रबिंदु हो सकते हैं. गप्पबाजी और अफवाहों से दूर रहें. आज का दिन विशिष्ट दौर से गुजरेगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - इस राशि की महिलाओं को इस दिन व्रत करते हुए शिव जी को सफेद फूल अर्पित करने चाहिए. साथ ही आपके लिए भगवानशिव और मां पार्वती को रेशमी वस्त्र अर्पित करना और उन्हें पंचामृत का भोग लगाना भी विशेष शुभ रहने वाला है.
वृष
आपको कामकाज के मोर्चे पर धक्का लग सकता है. आप दूसरों पर कुछ ज्यादा खर्च कर सकते हैं. कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज्यादा करने का वादा कर देते हैं. लाभ के मौकों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. शादीशुदा जिंदगी के नजरिए से यह थोड़ामुश्किल वक्त है.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - आपको इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती को लाल फूल चढ़ाने चाहिए. साथ ही शिव जी को सुगंध और मां पार्वती कोशृंगार की सामग्री भेंट करना भी आपके लिए विशेष अनुकूल रहने वाला है.
Image
Caption
मिथुन
थकान और तनाव से आराम मिलेगा. जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. आजआपका दिमाग काम-काज की उलझनों में फंसा रहेगा. जरूरत के वक्त दोस्तों का सहयोग मिलेगा.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय - मिथुन राशि की महिलाओं को तीज के दिन मां पार्वती को हल्दी और शिव जी को सफेद चंदन अर्पित करना चाहिए. साथ हीइस दिन उनके द्वारा हरे वस्त्र धारण करना भी विशेष फलदायी रहने वाला है.
कर्क
आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें, जो आज आपके सामने आई हैं. अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझजिंदगी में खुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी. कुछ नया सीखने को मिलेगा. जल्दबाजी में फैसले न करें, ताकि आगे आपको पछताना नपड़े. दीर्घावधि के लिए निवेश बेहतर साबित हो सकता है.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - कर्क राशि की महिलाओं को तीज के दिन शिव जी और मां पार्वती को श्रृंगार भेंट करते हुए, ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करनेकी सलाह दी जाती है.
Image
Caption
सिंह
दोपहर बाद आर्थिक तौर पर सुधार हो सकता है. अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें. इसकी मदद से आप पेशेवरयोजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं. संपति को लेकर मनमुटाव हो सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा
उपाय - सिंह राशि की महिलाओं को तीज के दिन शिव जी और मां पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करनी चाहिए. स्वयं इस दिनपीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.
कन्या
अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. बच्चे आपको गर्व का अनुभव कराएंगे. आज आपने जो नई जानकारीहासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी. आगंतुक का आगमन हो सकता है. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - मैरून
उपाय - तीज के दिन व्रती महिलाएं भगवान शिव और मां पार्वती को हल्दी मिला हुआ जल चढ़ाएं और मेहंदी भेंट करें. यह विशेषलाभकारी रहने वाला है.
Image
Caption
तुला
दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फायदा होगा. अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें. अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सासमय निकालकर अपने परिवार के साथ रहे. नई योजनाएं आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का जरिया साबित होंगी. अगर कहींबाहर जाने की योजना आखिरी वक्त पर टल सकती है.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - तीज के दिन तुला राशि की महिलाओं को शिव जी को पंचामृत व मां पार्वती को शृंगार की वस्तुएं अर्पित करना बेहद शुभ रहेगा.
वृश्चिक
आज आपको कार्य परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. आपका ज्ञान और हास-परिहास लोगों को प्रभावित करेगा. नएमौके मिलेंगे. साफगोई से अपने मन की बात कहने में घबराएं नहीं. बढ़िया खाने और आराम का लुत्फ आप ले पाएंगे.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - फिरोजी
उपाय - तीज के दिन व्रती को शिव जी को इत्र और जल अर्पित करना चाहिए. साथ ही मां पार्वती को पीले वस्त्र और पीली चूड़ियां भेंटकरना आपके लिए विशेष अनुकूल रहने वाला है.
Image
Caption
धनु
नई गतिविधियां सहायक सिद्ध होंगे. आपको कमीशन, लाभांश या रॉयल्टी के जरिए फायदा होगा. परिवार के सदस्यों की जरूरतों कोतरजीह दें. आप मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे तो वहआपका पीछा हर निकृष्ट तरीके से करेगी.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - आपको इस दिन भगवान शिव-पार्वती को एक साथ सुगंधित पुष्प अर्पित करते हुए शिव चालीसा का पाठ करने की सलाह दीजाती है.
मकर
व्यस्त दिनचर्या रहेगी. जीवनशैली से घर में तनाव पैदा हो सकता है. नई परियोजनाएं उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं देंगी. आपकेखिलाफ काम कर सकते हैं. सतर्क रहें. बिजनेस में लेन-देन में पारदर्शिता रखें.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - मकर राशि की महिलाओं को संध्याकाल के समय चंद्रमा को अर्घ्य देना व किसी भी मंदिर में शिव जी और मां पार्वती के समक्षएक-एक घी का दीपक जलाना विशेष लाभकारी रहने वाला है.
Image
Caption
कुंभ
प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. नया करार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ आएगा. घरेलूमोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें. वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय - आज महिलाओं को सोलह श्रृगार से संबंधित वस्तुओं को माता लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए.
मीन
आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुकसान हो सकता है. नई साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ आज खरीदारी कर सकते हैं. खर्च काध्यान रखें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - मीन राशि की महिलाओं को नदी किनारे बालू का शिवलिंग बनाकर उस पर दूध में केसर डालकर अर्पित करना चाहिए.
Short Title
आज का दिन आपके लिए होगा कैसा? अपनी रााशियों से जानिए