डीएनए हिंदी: साल 2022 का अंतिम महीना चल रहा है. इस महीने में साल का अंतिम शुक्र गोचर (Shukra Gochar) होने वाला है. यह शुक्र गोचर 29 दिसंबर के दिन होगा. 29 तारीख को शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेंगे. जहां पहले से शनिदेव (Shani Dev) मौजूद हैं. वैसे शुक्र को सुख प्रदाता का ग्रह माना जाता है, लेकिन शुक्र का यह राशि परिवर्तन कई राशियों (Horoscopes) के लिए शुभ नहीं है. यह उनके लिए समस्या खड़ी कर सकता है.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
ज्योतिषियों के अनुसार, शुक्र के मकर राशि में प्रवेश करने के कारण कन्या राशि को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. शुक्र के इस परिवर्तन की वजह से कन्या राशि के लोगों के खिलाफ उनके विरोधियों की योजना सफल होती नजर आ रही है.
तुला राशि (Libra Horoscope)
29 दिसंबर का यह शुक्र गोचर तुला राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं है. तुला राशि के लोगों को खरीदारी को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस दौरान खरीदें गए सामान को खराब होने की आशंका है. किसी अज्ञात स्रोत से खरीदारी करना नुकसानदायक हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Hanuman Mercy: इन 4 राशियों पर बजरंगबली की रहती है हमेशा विशेष कृपा , आप भी तो नहीं इसमें शुमार
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
मकर राशि के जातकों के इस परिवर्तन के कारण भाई बहनों से रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं. भाई बहन की लेनदेन को लेकर आपसी बहस हो सकती है इसलिए धैर्य और संयम के साथ कोई भी बात करें. समय के साथ रिश्तों में फिर से सुधार आने की पूरी संभावना है.
मीन राशि (Pisces Horoscope)
मीन राशि के लिए यह शुक्र गोचर स्वास्थ्य के प्रतिकूल हो सकता है. पेट से जुड़े रोग मीन राशि के जातकों को परेशान कर सकते हैं. शुक्र गोचर मीन राशि के लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें- नहीं लग रहा वीजा, आज ही करें हनुमान जी के दर्शन, फिर देखें चमत्कार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Shukra Gochar 2022: साल का आखिरी शुक्र गोचर इन राशियों के लिए है भारी, कहीं आप तो नहीं हैं इसमें शामिल