डीएनए हिंदी : वास्तु के अनुसार धूप-दीप (Vastu Benefits of Dhoop) का भी बेहद महत्व होता है. घर में उठती खुशबू न केवल घर की ऊर्जा को प्रभावित करती है बल्कि उनका असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है. उन प्रभावों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं आचार्य डॉ विक्रमादित्य. आइए जानते हैं कपूर, गुग्गुल, गुड़-घी जैसी चीज़ों से किया गया धूप घर में किस तरह का बदलाव लाता है?  


ऐसे करें कर्पूर धूप का इस्तेमाल (Camphor Dhoop Vastu Tips) 
कर्पूर अति सुगंधित पदार्थ होता है तथा इसे जलाने से वातावरण सुगंधित हो जाता है. साथ ही देव दोष और पितृ दोष का शमन होता है. हर रोज़ सुबह और शाम घर में संध्या वंदन के समय कर्पूर जरूर जलाना चाहिए. हिन्दू धर्म में संध्या वंदन, आरती या प्रार्थना के बाद कर्पूर जलाकर उसकी आरती लेने की परंपरा है.
घर के वास्तु दोष को मिटाने के लिए कर्पूर का बहुत महत्व है. यदि सीढ़ियां, टॉयलेट या द्वार किसी गलत दिशा में निर्मित हो गए हैं, तो सभी जगह 1-1 कर्पूर की बट्टी रख दें. वहां रखा कर्पूर चमत्कारिक रूप से वास्तु दोष को दूर कर देगा. रात्रि में सोने से पहले पीतल के बर्तन में घी में भीगा हुआ कर्पूर जला दें. इससे तनाव मुक्ति होगी और गहरी नींद आएगी.

गुग्गुल धूप के फायदे 
गुग्गुल का उपयोग सुगंध, इत्र व औषधि में भी किया जाता है. इसकी महक मीठी होती है और आग में डालने पर वह स्थान सुगंध से भर जाता है. गुग्गुल की सुगंध (Vastu Benefits of Dhoop) से जहां आपके मस्तिष्क का दर्द और उससे संबंधित रोगों का नाश होगा वहीं इसे दिल के दर्द में भी लाभदायक माना गया है.


गुड़-घी धूप
इसे अग्निहोत्र सुगंध भी कह सकते हैं. गुरुवार और रविवार को गुड़ और घी मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं. चाहे तो इसमें पके चावल भी मिला सकते हैं. इससे जो सुगंधित वातावरण निर्मित होगा, वह आपके मन और मस्तिष्क के तनाव को शांत कर देगा. जहां शांति होती है, वहां गृहकलह नहीं होता और जहां गृह कलह नहीं होता वहीं लक्ष्मी वास करती हैं. गुड़-घी की धूप (Benefits of Ghee Dhoop) विशेष दिनों में देने से देव दोष व पितृ दोष का शमन होता है. घर में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता है, लेकिन यह धूप देवताओं के निमित्त ही देना चाहिए.

Pitru Paksha 2022 : 10 सितम्बर से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, ऐसे करें पिंडदान तो मुक्त होंगे पितर 


गाय के घी से बने खास धूप से नकारात्म्क शक्तियां भी दूर होती हैं. पीली सरसों, गुग्गल, लोबान, गाय के घी को मिलाकर इसकी धूप बना लें और सूर्यास्त के बाद दिन अस्त के पहले उपले (कंडे) जलाकर यह सभी मिश्रित सामग्री उस पर डाल दें और उसका धुआं संपूर्ण घर में फैलाएं. ऐसा 21 दिन तक करने पर घर से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां हट जाएंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vastu Benefits of Dhoop camphor guggul ghee dhoop removes negative impact dhoop ke faayde
Short Title
घर मे जलाएं इन धूपों को, एकदम दूर हो जाएगी नकारात्मक शक्तियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dhoop benefits
Date updated
Date published
Home Title

Vastu Benefits of Dhoop : घर मे जलाएं इन धूपों को, एकदम दूर हो जाएंगी नकारात्मक शक्तियां