डीएनए हिंदी: तिरुमाला में वैकुण्ठ द्वार दर्शन चल रहे हैं. वैकुंठ एकादशी 2 जनवरी से 11 जनवरी तक मनाई जा रही है. हर दिन यहां 50 हजार तीर्थयात्री श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंच रहे है. इसबीच तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम टीटीडी ने गेस्ट हाउस के किराए में 10 गुना बढ़ोतरी कर दी है. 150 रुपये से लेकर 750 रुपये तक के किराए को बढ़ाकर 1700 रुपये से लेकर 2200 रुपये कर दिया है. वहीं किराए में अचानक की गई बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने टीटीडी को निशान पर लिया है. उन्होंने कहा कि नारायण गिरी गेस्ट हाउस में किराये में बड़ी बढ़ोतरी बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.  
उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट को धर्मार्थ होना चाहिए था. वह व्यावसायिक होती जा रही है. यह फैसला दूर दूर से दर्शन करने वाले भक्तों पर बड़ा बोझ डालेगा.  

किराए को संशोधित कर कम करने की उठाई मांग

बीजेपी नेता ने टीटीडी ट्रस्ट से गेस्ट हाउस के किराये पर बढ़ोतरी में संशोधन करने की अपील की है. उन्होंने आम आदमी के लिए इसे सस्ता करने की मांग की है. वहीं टीटीडी ने तिरुमाला में गेस्टहाउस और कॉटेज के किराए में की गई बढ़ोतरी को सही ठहराया है. 

टीटीडी ने कहा सही बढ़ाए गए हैं दाम नहीं लिए जाएंगे वापस

टीटीडी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कहा कि नारायणगिरी रेस्ट हाउस के बढ़ाए गए दाम सही है. इसकी वजह पिछले तीन दशक से यह पुराना और कम व्यवस्थाओं के साथ था. पिछले काफी समय से आधुनिक करने की मांग उठ रही थी. भक्तों की मांग पर यहां एयर कंडीशनर, बेड, गीजर और अच्छा फर्नीचर लगाए गए हैं. इसी के हिसाब से टैरिफ को सही रूप से तय किया गया है.  

तिरुपति के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू

वहीं तिरुपति मंदिर की तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम टीटीडी ने जनवरी और फरवरी के महीने के लिए मंदिर में प्रवेश दर्शन के लिए विशेष टिकट जारी की है. इसके दाम 300 रुपये तय किए गए हैं. टिकट की बुकिंग 12 से 31 जनवरी और फरवरी के लिए की जाएगी. टिकट की बुकिंग 9 जनवरी की सुबह 10 बजे शुरू की जाएगी. 

दर्शन करने हर दिन पहुंचते हैं 50000 यात्री 

तिरुमाला में वैकुण्ठ द्वारा दर्शन चल रहे हैं. वैंकुठ एकादशी की 10 दिवसीय अवधि 2 जनवरी से 11 जनवरी तक होगी. यहां हर दिन 50 हजार से भी ज्यादा तीर्थयात्री भगवान के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
tirumala tirupati devasthanam mandir trust increase guest house rent in 10 times andhra pradesh
Short Title
Tirupati Booking: इतना ज्यादा बढ़ा गेस्ट हाउस का किराया, कैसे करें ऑनलाइन टिकट ब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tirupati Temple
Date updated
Date published
Home Title

Tirupati Booking: इतना ज्यादा बढ़ा गेस्ट हाउस का किराया, कैसे करें ऑनलाइन टिकट बुक, तिरुमाला जानें से पहले चेक करें सब