डीएनए हिंदी: देश भर में अलग अलग जगहों पर गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2022) का पावन पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है. देश के कई राज्यों में गणेश उत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है. मध्यप्रदेश के (Madhya Pradesh) जबलपुर में भगवान गणेश का बहुत ही पुराना मंदिर है जहां भक्त भगवान के दरबार मे अपनी अर्जी लगाते हैं. भगवान गणेश का यह मंदिर मध्यप्रदेश के जबलपुर में मां नर्मदा के पावन तट ग्वारीघाट (Gwarighat) के पास स्थित है. इस मंदिर में भगवान गणेश अपनी दोनों पत्नी रिद्धि और सिद्धि के साथ विराजमान हैं. 

 

मंदिर निर्माण के समय खुदाई के दौरान मिली थी भगवान गणेश की ढाई फीट ऊंची प्रतिमा 

कहा जाता है मंदिर निर्माण के लिए जब मंदिर के गर्भगृह में खुदाई हुई तो वहां लगभग 4-5 फिट नीचे भगवान गणेश की प्रतिमा मिली थी जिसकी ऊंचाई ढाई फिट की थी. अर्जी वाले भगवान गणेश के इस मंदिर मंदिर में गणेश उत्सव के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है.

यह भी पढ़ें- 3 या 4 सितंबर किस दिन होगी राधा अष्टमी, जानें व्रत पूजा विधि और महत्‍व

 

भगवान गणेश के इस दरबार मे भक्त लगाते हैं अर्जी 

भगवान गणेश के इस मंदिर में मनोकामना पूरी होने के लिए भक्त भगवान के दरबार मे अर्जी लगाते हैं. इसके लिए भगवान गणेश के इस सुप्रसिद्ध मंदिर में रजिस्टर भी रखा जाता है जिसमे भक्त अपनी मनोकामना दर्ज करतें हैं. इस रजिस्टर में भक्त का नाम, पता और उसकी मनोकामना लिखी जाती है. भगवान गणेश के इस दरबार मे श्री गणेश के सामने मनोकामना वाला नारियल भी रखा जाता है.  मनोकामना पूरी होने के बाद भक्त यहां आकर भगवान गणेश को प्रसाद चढ़ा कर पूजा - आराधना करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Sanskardhani Jabalpur known as Ganesh ji ki Adalat Ganesh Ji court room
Short Title
भगवान गणेश के इस दरबार में भक्त लगाते हैं अर्जी 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
0000490
Caption

भगवान गणेश ने तोड़ा कुबेर देव के धन दौलत का घमंड

Date updated
Date published
Home Title

Ganesh Utsav: यहां लगती है भगवान गणेश की अदालत, दो लाख से भी अधिक लोगों ने लगाई अर्जी