डीएनए हिंदी: इस महीने 10 सितंबर से पितृपक्ष ( Pitru Paksha 2022 ) शुरू हो रहा है. जो अगले 15 दिनों तक चलेगा. पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पितृपक्ष में पिंड दान ( Pind Daan inPitru Paksha 2022 ) कर्म, तर्पण, और दान आदि किया जाता है. मान्यता है कि पितृपक्ष के समय मे यमराज भी पितरों की आत्मा को मुक्त कर देते हैं ताकि पूर्वज अपनो के बीच रह कर खाने का आनंद उठा सकें.

पिंडदान से पितरों को मिलता है मोक्ष

 यह माना जाता है कि पितृपक्ष के दौरान पिंड दान करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. राजा दशरथ की आत्मा की शांति के लिए भी भगवान राम और माता सीता ने  बिहार के फल्गु तट पर बसे गया ( Gaya pind daan ) में पिंड दान किया था. पिंडदान पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिए किया जाने वाले एक सहज और सरल उपाय है.देश भर में कई स्थान पर पिंड दान किया जाता है लेकिन गया में पिंडदान करने का अलग महत्व है.

 

यह भी पढ़ें-  गुरुवार को साईं पूजा से पूरी होगी मनोकामना, जानें व्रत पूजा विधि और कथा

 

पिंड दान से पितरों के ऋण से विमुक्त हो जाता है व्यक्ति

 

महाभारत के अनुसार जो व्यक्ति पितृपक्ष के समय मे फल्गु तीर्थ पर स्नान करके भगवान विष्णु का दर्शन करता है वह अपने पितरों के ऋण से विमुक्त हो जाता है. श्राद्ध पक्ष में पिंड दान, तर्पण और ब्राह्मण भोज आदि मुख्य कार्य किए जातें हैं. इस पक्ष में कर्मकांड करने का अलग अलग विधि व विधान है.

 

ऐसे बनता है पिंड, ये है पिंड दान की विधि 

 

यह भी पढ़ें- रोजाना करें ये कुछ काम तो बदल जाएगी किस्मत, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

 

दक्षिणाभिमुख होकर जौं या चावल के आटे को गूंथकर गोलाकृति पिंड बनाया जाता है. जिसमें गया का दूध, घी, शक्कर और शहद का मिश्रण किया जाता है. पिंड बनाने के बाद इसे श्राद्ध भाव के साथ पितरों को अर्पित किया जाता है. पितरों की तृप्ति के लिए जल में काले तिल, जौ, कुशा एवं सफेद फूल मिलकार उस जल से विधिपूर्वक तर्पण किया जाता और श्राद्ध के तौर पर ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Pitru Paksha 2022 starts 10 september se pind daan shuru hai aise karein significance of Gaya Pind
Short Title
पिंड दान से पितरों को मिलता है मोक्ष
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pind daan.jpg
Caption

पिंड दान से पितरों के ऋण से विमुक्त हो जाता है व्यक्ति

 

Date updated
Date published
Home Title

Pitru Paksha 2022 : 10 सितम्बर से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, ऐसे करें पिंडदान तो मुक्त होंगे पितर