डीएनए हिंदी: सभी लोग नए साल (New Year 2023) के साथ नई उम्मीदें लगाते हैं. किसी को शादी की उम्मीद होती है तो किसी को संतान प्राप्ति की उम्मीद होती है. नौकरी, नौकरी में तरक्की, अपना घर लेने या गाड़ी खरीदने के बारे में लोग सोचते हैं. आज हम आपको ज्योतिषीय (Astrologer) और राशियों के अनुसार बताएंगे की क्या आपका संपत्ति (Property Yoga) लेने का सपना साल 2023 में पूरा होगा या नहीं होगा.
संपत्ति का योग
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, जिसकी कुंडली में चौथा भाव मजबूत हो. उसको भूमि और भवन का सुख प्राप्त होता है. मंगल और देवगुरु बृहस्पति भूमि और भवन के कारक ग्रह होते हैं तो वहीं शुक्र ग्रह वाहन का कारक होता है. जब गोचर में यह ग्रह चौथे भाव के स्वामी के साथ संबंध बनाए तो भूमि, भवन और वाहन खरीदने के योग बनते हैं. साल 2023 में कई राशियों के लिए यह योग बन रहा है.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के 12वें भाव में ग्रह बृहस्पति मौजूद होंगे. बृहस्पति ग्रह संपत्ति और घर का सुख प्रदान करने वाला ग्रह है. अप्रैल में गुरु मेष राशि के लग्न राशि में गोचर करेंगे. इसी गोचर के कारण मेष राशि के जातकों के लिए साल 2023 में भवन, संपत्ति खरीदने का सपना सच हो सकता है. संपत्ति में निवेश करना भी शुभ होगा. संपत्ति में निवेश करने का मई से अक्टूबर तक का समय बहुत शुभ है.
यह भी पढ़ें - Tulsi Pujan 2022: आज क्रिसमस ही नहीं, तुलसी पूजा भी है, जानें आज तुलसी दान और पूजा का महत्व
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों का 2023 में घर का सपना पूरा हो सकता है. मिथुन राशि के गुरु 10वें भाव से 11वें भाव में गोचर करेंगे. आपको नौकरी और व्यापार में धन लाभ होगा. शनिदेव की विशेष कृपा के कारण आपको भाग्य का साथ मिलेगा. नए साल में आपका घर खरीदने का सपना सच होता नजर आ रहा है.
कन्या राशि (Virgo)
आपके गुरु सातवें भाव में विराजमान हैं. कन्या राशि के जातकों को पत्नी का सहयोग और नौकरी व्यापार में तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. आपका घर खरीदने का सपना साकार होता नजर आ रहा है. 2023 के शुरुआती 4 महीने संपत्ति में निवेश करने के लिए उचित समय है. इससे आपको लाभ होने की संभावनाएं हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के गुरु पहले से ही उनके चौथे भाव में मौजूद हैं. आपका आने वाला साल बहुत ही भाग्यशाली होने वाला है. शुरुआती तीन से चार महीनों में घर खरीदने का सपना साकार हो सकता है. संपत्ति में निवेश करना भी शुभ होगा.
यह भी पढ़ें - Magh Mela 2023: 6 जनवरी से शुरू होगा माघ मेला, जानें 2023 में कब-कब किस दिन होगा पवित्र स्नान
(DISCLAIMER: लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं व कुछ धार्मिक ग्रंथों में उपलब्ध जानकारियों पर आधारित है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नए साल में इन राशियों का बन रहा घर और गाड़ी खरीदने का योग, जानिए क्या बता रही आपकी राशि