डीएनए हिंदी: आजकल लोग कम सैलेरी और ज्यादा खर्चों की वजह से परेशान रहते हैं. अक्सर लोगों का बैंक अकाउंट महीना खत्म होने से पहले ही खाली हो जाता है. फिर उन्हें न चाहकर भी दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेना पड़ जाता है. अगर आप भी महंगाई के इस दौर में इसी समस्या और आर्थिक तंगी (Money Problem) से जुझ रहे हैं तो इन वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Money Saving) को अपना सकते हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, कई ऐसी खास चीजें बताई गई हैं जिन्हें घर में रखने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा (Money Problem Solution) मिलता है. तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताते हैं जिन्हें घर में रखने से आप अपनी आर्थिक समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
1. लघु नारियल (Laghu Coconut)
लघु नारियल असली नारियल से बहुत छोटा होता है. इसे श्रीफल भी कहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन घरों में लघु नारियल रखा जाता है वहां पर कभी-भी रुपए और अन्न भंडार की कमी नहीं होती है.
यह भी पढ़ें: हथेली की ये रेखाएं बताती हैं आपका स्वास्थ्य, पैसे और व्यापार का भविष्य
2. क्रिस्टल कछुआ (Crystal Tortoise)
कछुए को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. अक्सर लोग अपने घरों में पीतल, चांदी और कांसे के कछुए को रखते हैं. ऐसा कहा जाता है कि घर में कछुए को रखने से धन की सभी समस्याएं दूर हो जाती है. आर्थिक लाभ के लिए कछुए को हमेशा घर में उत्तर दिशा में रखना चाहिए.
3. गोमती चक्र (Gomati Chakra)
गोमती चक्र गोमती नदी में पाए जाने वाला एक पत्थर होता है. यह चक्र की तरह का एक पत्थर है. शास्त्रों के अनुसार, यह चक्र बहुत ही शुभ होता है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता है. गोमती चक्र को घर में रखने से घर की सुख शांति, और आर्थिक संपन्नता को किसी की भी नजर नहीं लगती है. ऐसा माना जाता है कि 11 गोमती चक्र को पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: नाम के पहले अक्षर में छुपा है पर्सनैलिटी से लेकर नेचर तक सीक्रेट, बिना कुंडली पढ़ें जानें ये सच
4. कमलगट्टे की माला (Kamal Gatte Ki Mala)
कमलगट्टे की माला को घर में रखने और इस माला के साथ अपने ईष्टदेव का 108 बार नाम जपने से आर्थिक तंगी की समस्या से छुटकारा मिलता है. कमलगट्टे की माला से धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं और इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
5. पिरामिड (Pyramid)
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पिरामिड रखने से आर्थिक संपन्नता आती है. यदि घर में क्रिस्टल और पिरामिड हो तो सदस्यों की आय में तेजी से बढ़ोतरी होती है. पिरामिड घर में ऐसा जगह रखना चाहिए जहां घर के लोग ज्यादा समय व्यतीत करते हो. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करता है.
यह भी पढ़ें- Grahan Sutak : सूर्य या चंद्र ग्रहण के समय भी बंद नहीं होते ये मंदिर, सूतक लगने पर भी करते हैं यहां पिंडदान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vastu Tips For Money: घर ले आएं ये पांच चमत्कारी चीजें, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा रुपया