उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 17 जनवरी से महाकुंभ मेले का आगाज होने जा रहा है. इसमें देश-विदेश से लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है. विदेश मेहमानों में Apple की को-फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की अरबपति पत्नी लॉरेन पॉवेल (Laurene Powell Jobs) भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आ रही हैं. पॉवेल 17 दिन तक कुंभ कल्पवास में रहेंगी.
जानकारी के अनुसार, 61 साल की लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी और 29 जनवरी तक ठहरेंगी. वह निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में रहेंगी. यहां वे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगी. सगम में डुबकी लगाएंगी और उनका 17 दिन तक का कल्पवास होगा.
लॉरेन पॉवेल की Net Worth
लॉरीन पॉवेल दुनिया की अरबपति महिलाओं में से एक हैं. जुलाई 2020 फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया के अरबपतियों की सूची में 59वें स्थान पर रखा था. उनकी कुल संपत्ति लगभग 15 बिलियन डॉलर है. स्टीव जॉब्स के निधन के बाद उनकी संपत्ति लॉरीन पॉवेल को मिली है.
क्या होता है कल्पवास?
कल्पपास महाकुंभ का एक हिस्सा है. इस परंपरा का जिक्र महाभारत और रामचरितमानस जैसे ग्रंथों में भी होता है. कल्पवास का समय पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा तक होता है. इसमें कठिन नियमों का पालन करना पड़ता है. इसमें संगम के पास साधारण तंबुओं में रहना पड़ता है. जमीन पर सोना होता है. ब्रह्म मुहूर्त में उठना, रोज 3 बार गंगा नदी में स्नान करना, साधुओं की सेवा करना शामिल है. कल्पपास के दौरान भक्ति में पूरी तरह लीन हो जाते हैं. भजन गाने और संतों के उपदेश सुनने होते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या है कुंभ कल्पवास, जिसमें 17 दिन तक रहेंगी Apple के को-फाउंडर Steve Jobs की पत्नी