डीएनए हिंदी : देश मे इन दिनों गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मान्यता है कि गणेश उत्सव के दौरन विघ्नहर्ता गौरी-पुत्र गणेश अपने भक्तों के सभी मनोकामना पूरी कर उनके जीवन के विभिन्न प्रकार के विघ्न को दूर करते हैं. गणेश उत्सव के इस पावन पर्व में चारों तरफ भगवान गणेश (lord Ganesh) के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही है. हर तरफ "गणपति बप्पा मोरया" का जयकारा लगाया जा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस जयकारे में मोरया शब्द का अर्थ क्या है? अगर नही तो आइए जानते है "गणपति बप्पा मोरया" जयकारे में मोरया शब्द का अर्थ.
भगवान गणेश के परम भक्त मोरया गोसावी (Maurya Gosavi) के नाम से लिया गया है यह शब्द
(Ganesh Utsav 2022) हममें से कई लोग को लगता है की भगवान गणेश के इस जयकारे में मोरया शब्द का अर्थ "मोरया" जाति से है या फिर मौर्य वंश से है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर इस शब्द का अर्थ क्या है और इसका क्या महत्व है.
14वीं शताब्दी के बहुत बड़े संत मोरया गोसावी भगवान गणेश के परम भक्त थे जो कि दिन रात भगवान गणेश की भक्ति में लीन रहा करते थे. मोरया गोसावी का जन्म महाराष्ट्र के पुणे से 21 कि.मी दूर बसे चिंचवाड़ गांव में हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि उनका जन्म भगवान गणेश के आशीष से हुआ था. मोरया गोसावी हर वर्ष गणेश चतुर्थी के दौरान मोरेगांव बप्पा के दर्शन के लिए पैदल ही जाया करते थे. लेकिन कुछ समय बाद अवस्था बढ़ने के कारण चलने फिरने में असमर्थ हो गए जिसके कारण वह मोरेगांव बप्पा का दर्शन करने नही जा पाते थे.
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: कब से शुरू हो रहा पितृ पक्ष? जानिए श्राद्ध करने की सभी तिथियां
यह सब देख भगवान गणेश ने संत को सपने में दर्शन दिया और कहा कि उन्हें उनकी मूर्ति नदी में मिलेगी. जिसके दूसरे दिन बाद ही मोरया गोसावी को नदी में स्नान करने के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति मिली. इस घटना के बाद लोग वहां दर्शन करने जाने लगे और भगवान गणेश का दर्शन करते समय उनका पैर छू कर मोरया शब्द का उदघोष करने लगे. संत मोरया गोसावी भगवान के इस प्रतिमा को मंगलमूर्ति कहा करते थे. ऐसे में लोग भगवान गणेश का दर्शन करते समय "गणपति बप्पा मोरया मंगलमूर्ति मोरया" जयकारे का उदघोष करने लगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Ganesh Utsav 2022: "गणपति बप्पा मोरया" में मोरया शब्द का नहीं है किसी जाति से संबंध, जानिए यह किस्सा