डीएनए हिंदी: धनतेरस का साल भर लोगों को इंतजार रहता है. इस बार धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन खरीदी गई चीजें काफी शुभ मानी जाती है. कई लोग अपने पसंद की कार से लेकर सोने-चांदी के आभूषण तक खरीदने के लिए साल भर धनतेरस का इंतजार करते हैं. मगर ये बात जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि एक बेहद सामान्य सी चीज भी है जिसे इस दिन खरीदना आपके जीवन में बरकत ला सकता है. अगर आप सोना-चांदी या बर्तन जैसी कोई चीज नहीं खरीद पा रहे हैं तो बस 10 रुपये की ये चीज खरीद लें आपके लिए काफी शुभ साबित हो सकता है.
धनतेरस पर खरीदें धनिया
धनतेरस पर सोने-चांदी के गहने, सिक्के, बर्तन, वाहन इत्यादि खरीदने की स्थिति नहीं है तो सिर्फ थोड़ा सा साबुत धनिया खरीद लें. ज्योतिष के अनुसार धनतेरस पर धनिया खरीदना बेहद शुभ होता है. कहा जाता है कि धनिया मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय होता है इसलिए इसे खरीदने का फल भी शुभ होता है. गांव-देहात में धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी को धनिया-गुड़ का भोग भी लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें- Ahoi Ashtami पर देश नहीं विदेश से भी Radha Kund में नहाने आते हैं लोग, जानें क्या है खास
कैसे करें धनतेरस पर धनिया इस्तेमाल
अब धनिया खरीदकर क्या करना है ये भी जान लें. धनिया प्रसाद के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ा भी सकते हैं. पूजा के बाद मां लक्ष्मी के चरणों में रखा ये धनिया अपनी तिजोरी में उठाकर रख लें. ज्योतिष में इसे बरकत के लिए काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन-धान्य में कमी नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: Diwali Calendar: 22 अक्टूबर से शुरू होगा दिवाली का पंच दिवसीय त्योहार, धनतेरस से भाईदूज तक का ये रहा कलेंडर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
धनतेरस पर जरूर खरीदें धनिया, धनलक्ष्मी की कृपा के साथ बदल सकती है किस्मत