डीएनए हिंदी: आचार्य चाणक्य जीवन जीने की शैली सिखाने के मामले में सबसे बेहतरीन हैं. उनके कई सिद्धांत आज भी प्रचलित हैं. उनकी नीतियों के आधार पर आज भी अनेकों लोग काम करते हैं और अपनी सफलता हासिल करते हैं.  आचार्य चाणक्य नीतियों में नींद और सोने को लेकर भी खास बातें थीं. उनका मानना था कि लोगों को सोने में भी अलर्ट रहना चाहिए. 

चाणक्य नीति में कहा गया है कि कुल सात तरह के  लोगों को सोने न देने की सलाह दी गई है. चाणक्य ने कहा है कि यदि ये लोग सोते मिलें तो उन्हें तुरंत ही जगा देना चाहिए. 

भंडारी सोया तो जगा दो

आचार्य चाणक्य बताते हैं कि जो लोग भंडार का जिम्मा संभालते हैं और वह सोते दिखें तो उन्हें तुरंत जगा देना चाहिए. भंडार का काम देखने वाले को ऑन ड्यूटी कतई नहीं सोना चाहिए. 

घर में या आस-पास उग गया है पीपल तो करें ये उपाय, टल जाएंगे संकट और होगा धनलाभ

छात्रों को न सोने दें

छात्रों के लिए एक एक पल महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में आवश्यक है कि यदि कोई छात्र किसी को भी सोता हुआ दिखे तो उसे तुरंत उठा देना चाहिए जिससे उसका नींद के चलते भविष्य बर्बाद हो सकता है. 

डरे हुए आदमी को न सोने दिया जाए

अगर कोई शख्स डरा है तो उसे नहीं सोने देना चाहिए क्योंकि यह खतरनाक होता है. ऐसे में सलाह दी जाती है कि डरे हुए शख्स को सोने नहीं दिया जाएगा. 

सफर पर रहने वाले को न सोनें दें

अगर कोई व्यक्ति सफर कर रहा हो और उसे रास्ते में नींद आ जाए तो उसे जगा देना चाहिए. वरना सोते रहने से उस सोते हुए व्यक्ति की मंजिल रह जाएगी. 

भूखे व्यक्ति को न सोने दें

अगर कोई इंसान भूखा हो और सो रहा हो तो उसे जगाकर भोजन करा देना चाहिए. भोजन के बाद व्यक्ति फिर से भोजन के लिए नींद उड़ाकर संघर्ष करेगा जो कि आवश्यक है. 

सप्ताह के इन दिनों जन्मे लोग होते हैं बहुत खास, दिनों से जानें व्यक्ति की पर्सनालिटी का राज

चौकीदार भी न सोए 

अगर कोई चौकीदार है तो उसे नहीं सोने देना चाहिए क्योंकि चोरी  होने का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में चौकीदार को हमेशा सजन रहना चाहिए. 

नौकरों को भी न सोने दें

अगर कोई नौकर गलत समय पर सो रहा है तो उसे भी जगा देना चाहिए. अगर इंसान गलत समय पर सोता है तो उसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chanakya niti wake up immediately 7 type people for work stop waste their life
Short Title
Chanakya Niti: इन सोते हुए लोगों को तुरंत जगाए, नींद के चलते बर्बाद हो जाएगी जिं
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chanakya niti wake up immediately 7 type people for work stop waste their life
Date updated
Date published
Home Title

Chanakya Niti: इन सोते हुए लोगों को तुरंत जगाएं, नींद के चलते बर्बाद हो जाएगी जिंदगी