कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक बहुत बड़ा गौरी गोपाल आश्रम मथुरा के वृंदावन में है. इस आश्रम में एक हादसे की खबर आ रही है. दरअसल, यहां रोज लाखों भक्तों के लिए प्रसाद का आयोजन किया जाता है. इसी प्रसाद वितरण के दौरान आश्रम के एक कर्मचारी का पैर फिसल जाने के कारण गर्म खिचड़ी का भगौना श्रद्धालुओं पर गिर गया. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में वेस्ट बंगाल से आईं 10 महिलाएं गर्म प्रसाद गिरने से झुलस गई हैं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी घायल महिलाओं को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, ज्यादा गंभीर दो महिलाओं को आगरा के SN मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. मामले पर जानकारी देते हुए संयुक्त जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वंदना अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल से एक समूह वृंदावन धार्मिक यात्रा पर आया हुआ है. इसी समूह पर शुक्रवार सुबह श्रद्धालु गौरी गोपाल आश्रम पहुंचे. वहां आश्रम के बाहर हर रोज की तरह भोजन का वितरण किया जा रहा था. सभी भक्त प्रसाद लेने के लिए कतार में खड़े थे तभी गर्म खिचड़ी से भरा भगौना लेकर आ रहा कर्मचारी का पैर फिसल गया और गर्म खिचड़ी श्रद्धालुओं पर गिर गई. इस घटना में 10 महिला श्रद्धालु झुलस गई हैं.
यह भी पढ़ें - अनिरुद्धाचार्य महाराज से जानें, कथा में चप्पल जूते चोरी होने का क्या है संकेत
अफरा-तफरी और महिलाओं का अस्पताल में भर्ती कराना
गौरा गोपाल आश्रम के संचालक और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बताया कि एक कर्मचारी का पैर फिसल जाने के कारण यह घटना घटी. हादसे में झुलसी सभी महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में बड़ा हादसा, गर्म खिचड़ी का भगौना गिरने से झुलसे 10 श्रद्धालु