आज महाकुंभ का बारहवां दिन है. अब तक यहां 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह से लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और बिजनेसमैन गौतम अडानी तक शामिल है. लगातार महाकुंभ में वीआईपी मूवमेंट भी जारी है. इसबीच जल्द ही पीएम मोदी के महाकुंभ आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी भी महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. गुरुवार को कुंभ में करीब 53 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है. मौनी अमावस्या तक यह आकड़ा 20 करोड़ के पार जा सकता है. वहीं महाकुंभ में आज सनातन बोर्ड को लेकर महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता होगी.
श्रद्धालुओं को कोने कोने से ला रही यूपी रोडवेज
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा महाकुंभ के लिए हजारों रोडवेज बसें चलाई जा रही है. ये बसें गरीबों को महाकुंभ मेले तक लेकर आ रही हैं. पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति में लाखों यात्रियों को रोडवेज बस सेवा का लाभ मिल रहा है. मौनी अमावस्या पर करीब 6 हजार से भी ज्यादा रोडवेज बसों को यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया है.
महाकुंभ के 12वें दिन तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी