आज महाकुंभ का 13वां दिन है. सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से महाकुंभ पहुंचेंगे. वह मौनी अमावस्या और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को परखेंगे. वहीं महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. इसमें महाड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा. त्रिवेणी संगम में आकाश में मेक इन इंडिया ड्रोन पेश करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे 25 जनवरी 2025 को प्रयागराज पहुंचेंगे.
अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने संगम में लगाई डुबकी
महाकुंभ प्रयागराज में अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. संगम में कल्पवासियों की संख्या 10 लाख से ऊपर हो गई है. 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या का अमृत स्नान है. इसे सबसे बड़ा स्नान माना जा रहा है.
अपर्णा यादव ने लगाई संगम में डुबकी, आज शाम 6 बजे तक 63.93 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान