MahaKumbh Mela 2025 Live Updates: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिंक समागत महाकुंभ 2025 का आज छठा दिन है. इसमें लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 7 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ में आकर त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला अभी भी जारी है. आज महाकुंभ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ संगम में डुबकी लगाने पहुंच सकते हैं. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी से लेकर पुलिस बल तैयार है. महाकुंभ में करोड़ों लोगों के बीच सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है.
महाकुंभ मेले में क्राइम ब्रांच ने दबोचे चोर
महाकुंभ में जहां करोड़ों लोग संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं. वहीं यहां चोरों के गिरोह भी वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं. इन पर पुलिस समेत एजेंसियां कड़ी नजर है. क्राइम ब्रांच ने महाकुंभ मेले से 8 चोरों को दबोचा है. महाकुंभ क्राइम ब्रांच के प्रभारी संतोष शर्मा ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास पेचकश से लेकर चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने महाकुंभ आये श्रद्धालुओं से अपने सामान के प्रति सचेत रहने की अपील की है.
महाकुंभ में राजनीति
वहीं महाकुंभ में सपा मुखिया अखिलेश यादव संगम में डुबकी लगाकर जा चुके हैं. उनके बाद प्रियंका और राहुल गांधी महाकुंभ में आ सकते हैं. इसको लेकर राजनीति जोर पकड़ रही है. बहुत से लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ महाकुंभ में विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. उधर अखिलेश यादव महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्नान की संख्या को लेकर दिये जा रहे आंकड़ों को फर्जी बताया है. उन्होंने स्नान के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में राजनाथ सिंह ने लगाई आस्था की डुबकी, अब अमित शाह के आने की तैयारी