Mahakumbh 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिंक समागम महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. देश के अलावा दुनिया के अलग अलग हिस्सों से लोग महाकुंभ में संगम पर स्नान करने पहुंच रहे हैं. इनमें सिर्फ आम श्रद्धालु ही नहीं, कई वीआईपी, नेता और व्यापारी भी शामिल हैं. महाकुंभ के 7वें दिन भी संगम पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं बताया जा रहा है रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे. वे 28 या 29 जनवरी मौनी अमावस्या के अवसर महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ की व्यवस्था का जायजा लेंगे. वहीं 8 या 9 फरवरी को पीएम मोदी प्रयागराज कुम्भ आ सकते हैं. प्रधानमंत्री भी संगम में स्नान करेंगे.
महाकुंभ में 10 लाख कल्पवासियों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. आज महाकुंभ में 10 लाख कल्पवासियों ने डुबकी लगाई है. यह संख्या लगातार बढ़ रही है.
महाकुंभ अग्निकांड का कारण निकली एक कप चाय, जानें पुलिस जांच में क्या निकला