Mahakumbh 2025: आज महाकुंभ का नौवां दिन है. इसके दिन बढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रहा है. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिंक समागम का हिस्सा बनने के लिए हर दिन भारी संख्या में लोग महाकुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसको लेकर भारी इंतजाम भी किये गये हैं. अब तक महाकुंभ में 8 करोड़ से भी ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं आज महाकुंभ में देश के बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी आएंगे. वह त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे. इसके अगले दिन महाकुंभ में कैबिनेट के कई मंत्री पहुंचेंगे. यहां स्थिति का जायजा लेने के साथ ही स्नान करेंगे. वहीं यह भीड़ आने वाली मौनी अमावस्या पर दोगुनी हो सकती है.
45 करोड़ की संख्या हो सकता है पार
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में वैश्विक आयोजन किये हैं. इसको लेकर व्यापक इंतजाम किए गये हैं. महाकुंभ 26 फरवरी 2025 तक लगेगा. इसमें 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. वहीं महाकुंभ में हर दिन बढ़ती भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग पहुंचेंगे.
महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक
महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट की बैठक होने वाली है. 7 जिलों को धार्मिक क्षेत्र में शामिल किया जाएगा. प्रयागराज में 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी. इसके लिए सभी कैबिनेट मंत्री प्रयागराज पहुंचेंगे. यहां सुबह 11 बजे से बैठक शुरू होगी. इसके बाद सभी मंत्री महाकुंभ जाकर संगम में डुबकी लगाएंगे.
महाकुंभ पहुंचे गौतम अदाणी, कल संगम में डुबकी लगाएगा पूरा यूपी कैबिनेट