Mahakumbh 2025 Live Updates: आज महाकुंभ का आठवां का दिन है. इसमें लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रहा है. देश दुनिया भर से समागम में शामिल होने और आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोग संगम पर पहुंच रहे हैं. वहीं महाकुंभ क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई. यहां गैस सिलेंडर फटने से 200 से ज्याद टेंट में आग लग गई. आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि पूरे आसमान अंधेरा छा गया. इस दौरान सीएम योगी भी प्रयागराज दौरे पर थे और अग्निकांड स्थल पर पहुंचे. हालांकि कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े आठ करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है. लगातार यह संख्या बढ़ रही है.
मौनी अमावस्या के लिए की जा रही व्यवस्था
महाकुंभ पर तीसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को होगा. इस दिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आएगी. महाकुंभ में स्नान के लिए 8 से 10 करोड़ श्रदालु पहुंच सकते हैं. इसको लेकर प्रशासन और पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी है, जिसका निरीक्षण खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19 जनवरी को महाकुंभ पहुंचकर किया. उन्होंने अधिकारियों दिशा निर्देश दिये.
महाकुंभ पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आठवें दिन तक 8 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी