mahakumbh 2025 Updates : महाकुंभ में आज महाशिवरात्रि पर आखिरी शाही स्नान है. इसके बाद महाकुंभ मेले की समाप्ति हो जाएगी. इसको लेकर श्रद्धालुओं का सैलब आया हुआ है. सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा है. लोग में संगम में डुबकी लगाने के लिए रात से ही तटों पर पहुंच गये हैं. देर रात से ही भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया है. वहीं ब्रह्म मुहुर्त में स्नान के लिए आस्थावान संगम पर तेजी के साथ लोग जमा हो रहे हैं. आज महास्नान के साथ ही सरकार और प्रशासन के लिए भीड़ को संभालना एक बड़ी चुनौती होगी. आज करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर कैसा रहेगा हाल...
महाशिवरात्रि पर महास्नान जारी
महाशिरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी और महास्नान जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके लिए गोरखनाथ मंदिर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से सीएम योगी नजर बनाएं हुए हैं.
महाकुंभ आज हो रहा समाप्त, शाम 4 बजे तक 1.32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान