प्रयागराज महाकुंभ का आज 18वां दिन है. इसमें मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ के बीच भगदड़ से मचे हड़कप में कई लोगों की जान चली गई. भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज से पहले श्रद्धालुओं की गाड़ी और बसों को रोक दिया गया था. गुरुवार को प्रयागराज के सभी रास्तों को खोल दिया गया है. वहीं सीएस और डीजीपी भगदड़ वाले स्थल की ग्राउंड रिपोर्ट लेने के लिए पहुंच गये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज महाकुंभ आ सकते हैं. सीएम योगी अब 3 फरवरी को पड़ने वाले वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही यहां अनुभवी ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है.
मृतकों परिवारों को मिलेंगे 25 लाख
सरकार ने महाकुंभ में मची भगदड़ के बीच मरने वाले श्रद्धालुओं के परिवारों को 25 25 लाख रुपये सहायता राशि की घोषणा की है. इसके साथ ही सचिव और डीजीपी गुरुवार को पहुंचकर मामले की जांच करेंगे. ग्राउंड पर रहे आला अधिकारियों को जांच सौंपने के आदेश दिये गये हैं.
अयोध्या काशी में भी बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
सिर्फ महाकुंभ ही नहीं, इसके आसपास के तिर्थ स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. अयोध्या से लेकर काशी तक श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है. भारी संख्या में यहां लोग पहुंच रहे हैं. इन्हें संभालने और सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती की गई है.
महाकुंभ में भगदड़ के बाद मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई पंडाल जलकर हुए स्वाहा