Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का 17वां दिन है. आज मौनी अमावस्या है. इसी दिन करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था. शासन प्रशासन ने तमाम इंतजाम भी किए, लेकिन मौनी अमावस्या के पहले स्नान पर ही सभी व्यवस्था ध्वस्त हो गई. भारी भीड़ के बीच भगदड़ से हड़कप मच गया. इसमें कई लोग घायल हो गये. मौके पर एंबुलेंस से लेकर भारी पुलिस बल और फोर्स ने मोर्चा संभाला. अमृत स्नान भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन को श्रद्धालुओं को वापस भेजना पड़ा. वहीं संत समाज और अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द कर दिया.
रद्द हुआ अखाड़ों का स्नान
प्रयागराज महाकुंभ में जैसे ही मौनी अमावस्या का स्नान शुरू हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ घाट तरफ चल पड़ी. वहीं 'पंचायती महानिर्वाणी के कुछ देवता आगे बढ़ गए. भीड़ अधिक होने के कारण स्थिति अनुकूल नहीं लग रही. इसबीच भगदड़ से हडकंप मच गया. इसे देखते हुए अखाड़े महामंडलेश्वरों ने स्नान रोक दिया.
महाकुंभ में तैनात दारोगा का निधन, भगदड़ में मरने वालों की फैमिली को मिलेंगे 25-25 लाख रुपये