आज महाकुंभ का 16वां दिन है. तीसरे शाही स्नान में सिर्फ एक दिन का समय रह गया है. 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या है. इस पर करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के महाकुंभ में पहुंचने की संभावना है. इसको लेकर शासन प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर दी है. यहां 3 फरवरी तक के लिए गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई है. वहीं महाकुंभ में करीब 13.21 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं. लगातार त्रिवेणी में स्नान करने वालों की संख्या बढ़ रही है. जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ में पहुंच सकते हैं...
महाकुंभ धर्म संसद में डेढ़ करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां चल रही धर्म संसद में भी लाखों लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई. इसके साथ ही करीब 10 लाख कल्वासियों ने त्रिवेणी में स्नान किया.
आज 3 करोड़ लोगों ने किया महाकुंभ स्नान, मौनी अमावस्या की भीड़ संभालने के लिए सेना तैनात