Mahakumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के दो स्नान होने के बाद चौथ दिन यानी गुरुवार को भी भारी भीड़ दिखाई दी. देश के अलग अलग हिस्सों समेत दुनिया भर से लगातार श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. मेले के हर क्षेत्र और घाट पर आस्थावानों का सैलाब नजर आया. संगम में डुबकी लगाने वालों के साथ ही ज्यादातर रास्तें पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिख रही है. वहीं दावा किया जा रहा है कि शाही स्नान पर यह भीड़ कई गुणा बढ़ सकती है. आने वाला स्नान मौनी अमावस्या है. 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर तीसरा शाही स्नान है. इस पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ आने की संभावना है.
संभावना जताई जा रही है कि मौनी अमावस्या पर करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच सकते हैं. इसको लेकर प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस के साथ ही कैमरों से पूरी निगरानी की जाएगी. वहीं व्यवस्था चाकचौबंद रखा जाएगा.
महाकुंभ में चौथे दिन भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मौनी अमावस्या पर टूट सकता है रिकॉर्ड