Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का आखिरी स्नान रह गया है. हालांकि 5 स्नान के बाद अखाड़ों के साथ ही कल्पवासी भी महाकुंभ से लौट गये हैं, लेकिन महाकुंभ के आखिरी दिनों में भी श्रद्धालुओं की सैलाब कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. सोमवार को भी संगम में करीब सवा करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है. वहीं अब तक 37 दिनों में संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 54.31 करोड़ से भी ज्यादा है. इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे महाकुंभ से श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं.
महाकुंभ का एरियल व्यू देख पाएंगे यात्री
महाकुंभ में अब आप एरिया व्यू भी देख सकेंगे. इसके लिए हवाई कंपनियों से योजना शुरू की है. इसके लिए हर 8 घंटे से ज्यादा देर तक विमान महाकुंभ के ऊपर से उड़ रहे हैं. एयरलाइंस कंपनियों ने अपने यात्रियों को हवाई दर्शन कराने के लिए इस सुविधा को शुरू किया है. विमानों की ऊंचाई घटाने से यात्री महाकुंभ का एरियल व्यू देख पाएंगे.
अभिनेत्री जूही चावला से लेकर केंद्रीत्र मंत्री प्रह्लाद जोशी पहुंचे महाकुंभ, 55 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी