महाकुंभ का आज 34वां दिन है. इसके साथ ही आखिरी स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर पड़ रहा है. इसबीच भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावना है. लोगों की यह भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या ने रिकॉर्ड बना दिया है. इसमें कई आम लोगों से लेकर वीआईपी, राजनेता और बड़े उद्योगपति शामिल हो चुके हैं. वहीं रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. यह दोनों नेता संगम में डुबकी लगाएंगे.
50 करोड़ के पार हुई श्रद्धालुओं की संख्या
महाकुंभ में स्नान करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के पार हो चुकी है. पिछले 34 दिनों में 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया है. वहीं बढ़ती भीड़ को देखते भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया. लोगों को घंटों जाम का सामना भी करना पड़ा. हालांकि अब सब कुछ सामान्य हो गया है. लोग आसानी से घाट तक पहुंचकर स्नान कर पा रहे हैं.
महाकुंभ में ओम बिरला से लेकर पहुंचे चिराण पासवान, कई मंत्री और नेताओं ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी